GUJCET 2026: गुजरात सीईटी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज, जल्द करें Apply

GUJCET 2026
GUJCET 2026: गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (GUJCET) 2026 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आज का दिन बेहद अहम है। गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSEB) के अनुसार GUJCET 2026 रजिस्ट्रेशन की एक्सटेंडेड डेडलाइन आज 6 जनवरी 2026 को समाप्त हो रही है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2025 तय की गई थी, लेकिन छात्रों की मांग को देखते हुए इसे बढ़ाकर 6 जनवरी 2026 कर दिया गया था।
आवेदन शुल्क
GUJCET 2026 के लिए आवेदन शुल्क 350 रुपये रखा गया है।
GUJCET 2026 के लिए आवेदन कैसे करें
अभ्यर्थी नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं:
- सबसे पहले gseb.org पर जाएं
- होमपेज पर GUJCET 2026 लिंक पर क्लिक करें
- नई विंडो में रजिस्ट्रेशन डिटेल्स भरें
- आवेदन फॉर्म पूरा करें
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- अब “Submit” पर क्लिक कर कन्फर्मेशन शीट डाउनलोड करें
- भविष्य के लिए उसका प्रिंट सुरक्षित रखें
परीक्षा पैटर्न और पात्रता
GUJCET परीक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और बायोलॉजी विषयों के लिए आयोजित की जाती है। यह परीक्षा HSC साइंस स्ट्रीम (ग्रुप A, B और AB) के छात्रों के लिए अनिवार्य है, जो गुजरात में डिग्री इंजीनियरिंग, डिप्लोमा/डिग्री फार्मेसी में प्रवेश लेना चाहते हैं। परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को ACPC पोर्टल पर अलग से काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा।
आज ही करें आवेदन
जो छात्र अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, उनके लिए आज आखिरी मौका है। डेडलाइन खत्म होने के बाद आवेदन का कोई और अवसर नहीं मिलेगा।
