GUJCET 2025 Round 2 Result: राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

AKTU UPTAC BTech Counselling 2025
X

AKTU UPTAC BTech Counselling 2025

GUJCET 2025 की काउंसलिंग प्रक्रिया में रजिस्ट्रेशन, मेरिट लिस्ट जारी करना, चॉइस फिलिंग, सीट अलॉटमेंट और कॉलेज रिपोर्टिंग जैसी कई अहम स्टेप्स शामिल हैं।

GUJCET 2025 के लिए राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज, 26 जुलाई 2025 को ACPC (एडमिशन कमेटी फॉर प्रोफेशनल कोर्सेज) द्वारा जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने राउंड 2 में भाग लिया था, वे अब अपने User ID और पासवर्ड का इस्तेमाल करके acpc.gujarat.gov.in पर जाकर अपनी अलॉटमेंट डिटेल्स देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

तय समय सीमा के अंदर फीस भरे फीस

जिन छात्रों को सीट अलॉट हुई है, उन्हें 29 जुलाई 2025 तक अपनी एडमिशन फीस जमा करके सीट कन्फर्म करनी होगी। अगर तय समय सीमा के अंदर फीस नहीं भरी जाती है, तो आवंटित सीट रद्द की जा सकती है। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि समय पर फीस जमा कर दें।

इससे पहले राउंड 2 की चॉइस फिलिंग 22 से 24 जुलाई के बीच आयोजित की गई थी, जो कि 22 जुलाई को अपडेटेड मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद शुरू हुई थी। इस दौरान छात्रों ने अपनी पसंद के कॉलेज और कोर्स का चयन किया था।

GUJCET 2025 की काउंसलिंग प्रक्रिया में रजिस्ट्रेशन, मेरिट लिस्ट जारी करना, चॉइस फिलिंग, सीट अलॉटमेंट और कॉलेज रिपोर्टिंग जैसी कई अहम स्टेप्स शामिल हैं। राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन 18 जुलाई को समाप्त हो गया था।

पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट मई हुआ था जारी

पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट 13 जून को, जबकि मॉक अलॉटमेंट 7 जून को जारी किया गया था। फाइनल मेरिट लिस्ट GUJCET के स्कोर के आधार पर तैयार की गई थी, जिसका रिजल्ट 5 मई 2025 को घोषित हुआ था।

जानें क्या है गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट

GUJCET (गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट) एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है, जिसे GSEB (गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड) द्वारा आयोजित किया जाता है। यह परीक्षा BTech और BPharma कोर्सों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। सीट अलॉटमेंट पूरी तरह से उम्मीदवार के GUJCET स्कोर और मेरिट पर आधारित होता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story