GATE 2026: रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख कल, जल्द करें आवेदन

GATE 2026
GATE 2026 Registration last date: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2026) के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया कल, रविवार 28 सितंबर 2025 को समाप्त हो रही है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) गुवाहाटी ने स्पष्ट किया है कि बिना लेट फीस के आवेदन की अंतिम तिथि कल है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल gate2026.iitg.ac.in पर जाकर आवेदन करना होगा।
लेट फीस के साथ पंजीकरण की अंतिम तिथि 9 अक्टूबर 2025 तय की गई है।
GATE 2026 परीक्षा की तारीखें
- परीक्षा तिथि: 7, 8, 14 और 15 फरवरी 2026
- परिणाम जारी: 19 मार्च 2026
पात्रता मानदंड
उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर, साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स या ह्यूमैनिटीज में स्नातक डिग्री होनी चाहिए।
जो छात्र वर्तमान में तीसरे वर्ष या उससे ऊपर पढ़ाई कर रहे हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं।
डिग्री MoE/AICTE/UGC/UPSC द्वारा मान्यता प्राप्त होनी चाहिए।
विदेशी विश्वविद्यालय से स्नातक या वर्तमान में पढ़ रहे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क (Application Fee)
- SC, ST, PwD और महिला उम्मीदवार:
- रेगुलर विंडो: ₹1,000 प्रति पेपर
- एक्सटेंडेड विंडो: ₹1,500 प्रति पेपर
अन्य सभी उम्मीदवार:
- रेगुलर विंडो: ₹2,000 प्रति पेपर
- एक्सटेंडेड विंडो: ₹2,500 प्रति पेपर
आवेदन प्रक्रिया (How to Apply)
- आधिकारिक वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in पर जाएं।
- होमपेज पर दिए गए Application Portal लिंक पर क्लिक करें।
- अपनी डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
- आवेदन पत्र भरें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और फीस का भुगतान करें।
- फॉर्म सबमिट कर कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें।
