GATE 2026 Registration: आईआईटी गेट रजिस्ट्रेशन लिंक कल होगा एक्टिव, जानें एग्जाम डेट

GATE Registration 2026
X

 GATE Registration 2026

GATE 2026 रजिस्ट्रेशन 25 अगस्त से शुरू, 7-15 फरवरी 2026 को परीक्षा। आवेदन शुल्क, अंतिम तिथि और नए सेक्शनल पेपर की पूरी जानकारी यहां पढ़ें।

GATE 2026 Registration: इंजीनियरिंग और उच्च शिक्षा के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2026 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कल यानी 25 अगस्त 2025 से शुरू हो रही है। यह परीक्षा आईआईटी गुवाहाटी द्वारा आयोजित की जाएगी और इसका आवेदन लिंक GATE Online Application Processing System (GOAPS) पोर्टल-gate2026.iitg.ac.in पर उपलब्ध होगा। बिना लेट फीस आवेदन की अंतिम तिथि 25 सितंबर 2025 है, जबकि विलंब शुल्क के साथ आप 6 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

GATE 2026 परीक्षा तिथि

परीक्षा 7, 8, 14 और 15 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में होगी और GATE स्कोर 3 साल तक वैध रहेगा।

GATE 2026 में नया बदलाव

इस बार GATE में कुल 30 टेस्ट पेपर होंगे। खास बात यह है कि इंजीनियरिंग साइंस (XE) में एक नया सेक्शनल पेपर "एनर्जी साइंस (XE-I)" जोड़ा गया है।

GATE 2026 आवेदन शुल्क

इस बार आवेदन शुल्क में थोड़ी वृद्धि की गई है। जनरल/OBC/EWS उम्मीदवारों के लिए 2000 प्रति पेपर और महिला/SC/ST/दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 1000 रूपए प्रति पेपर देना होगा। वहीं, लेट फीस के साथ

जनरल/OBC/EWS को 2500 और महिला/SC/ST/दिव्यांग उम्मीदवार को 1500 जमा करना होगा। अगर आप दो पेपर चुनते हैं, तो फीस दोगुनी देनी होगी।

GATE आवेदन प्रक्रिया

  • उम्मीदवार GOAPS पोर्टल पर पंजीकरण करें।
  • नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर और पासवर्ड के साथ अकाउंट बनाएं।
  • व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी भरें।
  • पासपोर्ट फोटो, सिग्नेचर, डिग्री प्रमाण पत्र और श्रेणी प्रमाण पत्र अपलोड करें।
  • शुल्क ऑनलाइन भुगतान करें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story