DUSU Election Results 2025: एबीवीपी ने मारी बाजी, तीन पदों पर जीत; एनएसयूआई सिर्फ उपाध्यक्ष तक सीमित

DUSU Election Results 2025
DUSU Election Results 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2025 के नतीजे घोषित हो गए हैं। इस बार एबीवीपी ने बड़ा प्रदर्शन करते हुए अध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव तीनों पदों पर जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस समर्थित एनएसयूआई सिर्फ उपाध्यक्ष पद तक ही सिमट गई।
अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के आर्यन मान ने एनएसयूआई की जोसलिन नंदिता चौधरी को 16,196 वोटों से हराकर धमाकेदार जीत हासिल की। वहीं उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के राहुल झांसला ने एबीवीपी के गोविंद तंवर को हराया और इस तरह एनएसयूआई को एकमात्र सफलता मिली।
सचिव पद पर एबीवीपी के कुणाल चौधरी ने 23,779 वोट पाकर जीत दर्ज की। संयुक्त सचिव पद पर भी एबीवीपी की दीपिका झा ने एनएसयूआई प्रत्याशी को हराकर विजय पाई। इस बार SFI और AISA जैसी वामपंथी छात्र संगठनों को कोई सफलता नहीं मिली।
एनएसयूआई ने हार के बाद भी अपने समर्थकों का हौसला बढ़ाया। एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ एबीवीपी से नहीं बल्कि डीयू प्रशासन और केंद्र सरकार की ताकत के खिलाफ भी थी। उन्होंने कहा कि एनएसयूआई छात्रों के मुद्दों और डीयू की आवाज को आगे भी मजबूती से उठाती रहेगी।
DUSU elections | Rahul Yadav Jhansla celebrates as NSUI secures vice president seat https://t.co/PiWIahxQMU pic.twitter.com/TTkIWYENCl
— ANI (@ANI) September 19, 2025
पिछले साल (2024) में एनएसयूआई ने सात साल बाद अध्यक्ष पद अपने नाम किया था, लेकिन इस बार एबीवीपी ने जोरदार वापसी करते हुए छात्र राजनीति में अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है।
