CUET UG Result 2025: सीयूईटी यूजी की टॉपर लिस्ट जारी, जानें मेधावियों को कितने अंक मिले

AP EAMCET Counselling 2025
X

 एपी ईएएमसीईटी काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू

CUET UG Result 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG) 2025 के परिणाम घोषित कर दिए हैं।

CUET UG Result 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG) 2025 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। परीक्षार्थी अपना स्कोरकार्ड cuet.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इस बार भी देशभर के लाखों विद्यार्थियों ने इस राष्ट्रीय स्तरीय परीक्षा में भाग लिया।

CUET UG 2025: माध्यम-वार पंजीकरण और उपस्थित उम्मीदवारों की स्थिति

माध्यम

पंजीकृत उम्मीदवार

उपस्थित उम्मीदवार

अंग्रेजी

11,11,037

8,73,115

हिंदी

2,20,703

1,85,605

बंगाली

9,968

4,869

तमिल

4,992

3,450

असमिया

3,164

1,493

मलयालम

544

412

तेलुगु

182

128

कन्नड़

70

46

उड़िया

323

214

उर्दू

275

215

गुजराती

354

233

मराठी

146

113

पंजाबी

124

78

CUET UG Result 2025: श्रेणीवार उपस्थिति के आंकड़े


श्रेणी

पंजीकृत उम्मीदवार

उपस्थित उम्मीदवार

सामान्य (GEN)

6,08,705

4,75,051

ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर)

4,44,227

3,59,264

ईडब्ल्यूएस (EWS)

73,017

60,315

एससी (SC)

1,44,289

1,14,751

एसटी (ST)

84,461

62,354

अब आगे क्या करें?
CUET UG का रिजल्ट आ चुका है, लेकिन यह सिर्फ शुरुआत है। अब आपको उस यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाना होगा जहां आपने आवेदन किया था, और वहां की काउंसलिंग प्रक्रिया, मेरिट लिस्ट, और दस्तावेज़ सत्यापन की जानकारी प्राप्त करनी होगी।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story