CUET UG 2025 Result: सीयूईटी यूजी का रिजल्ट कुछ ही पल में होगा जारी, इस लिंक cuet.nta.nic.in से कर सकेंगे चेक

सीयूईटी यूजी का रिजल्ट जल्द होगा जारी
CUET UG 2025 में शामिल हुए लाखों छात्रों का इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज यानी 4 जुलाई को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) अंडरग्रेजुएट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकती है। हालांकि, रिजल्ट जारी होने का समय स्पष्ट नहीं किया गया है। जैसे ही परिणाम जारी होगा, छात्र इसे आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in या exams.nta.ac.in पर जाकर देख सकेंगे।
मई में हुई थी परीक्षा
इस साल की परीक्षा 13 मई से 4 जून के बीच आयोजित की गई थी और 1 जुलाई को इसकी फाइनल आंसर की जारी कर दी गई है। खास बात ये है कि 27 सवालों को फाइनल की से ड्रॉप कर दिया गया है, जिससे कई छात्रों के स्कोर पर असर पड़ सकता है।
रिजल्ट चेक करने का तरीका:
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं – exams.nta.ac.in
- होमपेज पर CUET UG 2025 Result लिंक पर क्लिक करें
- अब एक नया पेज खुलेगा, यहां एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि डालें
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा – इसे डाउनलोड कर सेव कर लें
रिजल्ट घोषित होने के बाद, NTA द्वारा यह डेटा सभी यूनिवर्सिटीज को भेज दिया जाएगा, जहां से आगे की एडमिशन प्रक्रिया शुरू होगी। इसलिए, छात्र जिस भी यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन किए हैं, उनकी वेबसाइट या नोटिफिकेशन पर नियमित नजर रखें।
पिछले साल 2024 में रिजल्ट में देरी हुई थी, और कुछ छात्रों के लिए 19 जुलाई को दोबारा परीक्षा भी करवाई गई थी। इस बार उम्मीद है कि सारी प्रक्रिया समय पर पूरी होगी।
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS