CUET UG 2026 Registration: सीयूईटी यूजी के लिए आवेदन शुरू, जानें आखिरी तारीख

सीयूईटी यूजी के लिए आवेदन शुरू, जानें आखिरी तारीख
X

CUET UG 2026 Registration

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट–अंडरग्रेजुएट (CUET UG) 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

देश के प्रमुख केंद्रीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट–अंडरग्रेजुएट (CUET UG) 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस परीक्षा के जरिए देशभर के 47 केंद्रीय विश्वविद्यालयों और 300 से अधिक कॉलेजों में ग्रेजुएशन कोर्स में प्रवेश दिया जाएगा।

एनटीए की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, CUET UG 2026 परीक्षा का आयोजन संभावित रूप से 11 मई से 31 मई 2026 के बीच किया जाएगा। यह परीक्षा भारत के साथ-साथ विदेशों में भी आयोजित की जाएगी और इसे 13 अलग-अलग भाषाओं में देने का विकल्प मिलेगा, जिससे छात्रों को अपनी पसंदीदा भाषा में परीक्षा देने की सुविधा मिलेगी।

इस तारीख तक भर सकते हैं आवेदन फॉर्म

CUET UG 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 3 जनवरी 2026 से शुरू होकर 30 जनवरी 2026 रात 11:50 बजे तक चलेगी। वहीं, आवेदन शुल्क का भुगतान 31 जनवरी 2026 रात 11:50 बजे तक किया जा सकेगा। शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI के माध्यम से किया जा सकता है।

यदि आवेदन फॉर्म भरते समय कोई गलती हो जाती है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। एनटीए उम्मीदवारों को 2 फरवरी से 4 फरवरी 2026 तक करेक्शन विंडो की सुविधा देगा, जिसमें सीमित विवरणों में सुधार किया जा सकेगा।

परीक्षा शहर की जानकारी, एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख और उत्तर कुंजी से जुड़ी जानकारी बाद में एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। परीक्षा के बाद रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स शीट, आंसर-की और रिजल्ट भी ऑनलाइन उपलब्ध कराए जाएंगे।

CUET UG 2026 के लिए ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को cuet.nta.nic.in वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होमपेज पर CUET UG 2026 Registration / Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
  • नया रजिस्ट्रेशन कर रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड प्राप्त करें।
  • लॉगिन करके आवेदन फॉर्म में व्यक्तिगत और शैक्षणिक विवरण भरें।
  • विषय चयन करें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करें।
  • फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंट या PDF भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story