CUET UG 2025 Result out: सीयूईटी यूजी का रिजल्ट जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

X
OSSC CHSL Mains Result 2024 Out
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज यानी 4 जुलाई को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) अंडरग्रेजुएट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है।
CUET UG 2025 Result out: सीयूईटी यूजी 2025 में शामिल हुए लाखों छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज यानी 4 जुलाई को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) अंडरग्रेजुएट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र इसे आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in या exams.nta.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
मई में हुई थी परीक्षा
इस साल की परीक्षा 13 मई से 4 जून के बीच आयोजित की गई थी और 1 जुलाई को इसकी फाइनल आंसर की जारी कर दी गई है। खास बात ये है कि 27 सवालों को फाइनल की से ड्रॉप कर दिया गया है, जिससे कई छात्रों के स्कोर पर असर पड़ सकता है।
ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट – exams.nta.ac.in पर जाएं।
- होमपेज पर CUET UG 2025 Result लिंक पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज खुलेगा, यहां एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि डालें।
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
- इसे डाउनलोड कर सेव कर लें।
