CUET UG 2025 Result: सीयूईटी यूजी का रिजल्ट इस दिन होगा जारी, जानें ताजा अपडेट

सीयूईटी यूजी का रिजल्ट जल्द होगा जारी
CUET UG 2025 Result: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2025 का रिजल्ट अब 4 जुलाई 2025 को जारी किया जाएगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इस बात की पुष्टि कर दी है, हालांकि रिजल्ट जारी होने का सटीक समय अभी साझा नहीं किया गया है। जैसे ही रिजल्ट जारी होगा, अभ्यर्थी अपना स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in और nta.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपने एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी कोड की आवश्यकता होगी।
CUET UG 2025 स्कोरकार्ड ऐसे करें डाउनलोड:
- CUET की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर “CUET UG 2025 Result” लिंक पर क्लिक करें।
- लॉगिन पेज खुलेगा – अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
- आपकी स्कोर शीट स्क्रीन पर दिखाई देगी।
- उसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट निकाल लें।
उत्तर कुंजी और अंकन नीति:
फाइनल आंसर की 1 जुलाई को जारी की गई थी। कुल 27 प्रश्नों को अंतिम उत्तर कुंजी से हटा दिया गया है। ऐसे सभी प्रश्नों के लिए सभी अभ्यर्थियों को पूरे 5 अंक मिलेंगे, चाहे उन्होंने उत्तर दिया हो या नहीं। जिन प्रश्नों में एक से अधिक सही उत्तर स्वीकृत किए गए हैं, वहां कोई भी एक सही विकल्प चुनने वाले को पूरे अंक दिए जाएंगे।
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS