CUET PG: आवेदन फॉर्म हो गई है गलती? इस दिन तक करें सुधार

CUET PG Correction Window 2026 open
X

CUET PG Correction Window 2026

CUET PG Correction Window 2026 खुल गई है। उम्मीदवार exams.nta.nic.in/cuet-pg पर जाकर 30 जनवरी तक आवेदन फॉर्म में जरूरी बदलाव कर सकते हैं। जानें पूरी प्रक्रिया।

CUET PG 2026 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने करेक्शन विंडो खोल दी है। जिन अभ्यर्थियों से आवेदन फॉर्म भरते समय कोई गलती हो गई थी, वे अब तय समय सीमा के भीतर अपने फॉर्म में जरूरी सुधार कर सकते हैं। CUET PG करेक्शन प्रक्रिया 28 जनवरी से शुरू होकर 30 जनवरी 2026 तक चलेगी।

कहां करें CUET PG 2026 फॉर्म में सुधार?

कैंडिडेट्स CUET PG 2026 करेक्शन विंडो का उपयोग आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in/cuet-pg पर जाकर कर सकते हैं। सुधार के लिए लॉग-इन करना अनिवार्य है और यह सुविधा सिर्फ एक बार दी जा रही है। इसके बाद किसी भी तरह का बदलाव स्वीकार नहीं किया जाएगा।

CUET PG Correction Window 2026: किन जानकारियों में बदलाव संभव?

NTA द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, करेक्शन विंडो के दौरान उम्मीदवार सीमित जानकारियों में ही संशोधन कर सकते हैं। इनमें अभ्यर्थी का नाम, माता-पिता का नाम, लिंग, श्रेणी (Category), PwBD स्टेटस और परीक्षा शहर की पसंद शामिल है। जिन उम्मीदवारों ने समय पर शुल्क जमा किया है, वे परीक्षा शहर के विकल्प में भी बदलाव कर सकते हैं।

CUET PG 2026 करेक्शन कैसे करें: स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

CUET PG आवेदन फॉर्म में सुधार करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in/cuet-pg पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज पर 'Correction Window for CUET (PG)-2026' लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर, आवेदन संख्या और पासवर्ड के जरिए लॉग-इन करें।
  • अब जिन फील्ड्स में सुधार की अनुमति है, उनमें बदलाव करें और फॉर्म सेव कर दें।
  • अंत में संशोधित आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें।

उम्मीदवारों के लिए जरूरी सूचना

NTA ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे सभी विवरण ध्यानपूर्वक जांच लें। किसी भी प्रकार की गलत जानकारी एडमिट कार्ड जारी होने या एडमिशन प्रक्रिया के दौरान परेशानी का कारण बन सकती है। इसलिए सभी संशोधन आधिकारिक दस्तावेजों के अनुसार ही करें।

इन जानकारियों में नहीं होगा कोई बदलाव

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने साफ किया है कि कुछ विवरण पूरी तरह नॉन-एडिटेबल हैं। उम्मीदवार अपनी जन्मतिथि, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी और स्टेट ऑफ डोमिसाइल में किसी भी स्थिति में बदलाव नहीं कर सकते।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story