CUET PG 2026: पोस्टग्रेजुएट एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तारीख कल, जल्द ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

CUET PG Admission 2026 Registration Last Date
X

CUET PG 2026 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 14 जनवरी 2026 है।

CUET PG 2026 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 14 जनवरी 2026 है। जानें योग्यता, जरूरी तिथियां, आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा शहर और अन्य अहम जानकारी।

CUET PG 2026 Registration: पोस्टग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET PG) 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया अब अपने अंतिम चरण में है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के अनुसार, CUET PG 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जनवरी 2026 तय की गई है।

CUET PG 2026 से जुड़ी अहम तारीखें

CUET PG 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 दिसंबर 2025 से शुरू हुई थी। आवेदन और शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 14 जनवरी 2026 रात 11:50 बजे तक है। इसके बाद 18 से 20 जनवरी 2026 तक एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खोली जाएगी। एडमिट कार्ड फरवरी 2026 में जारी होने की संभावना है, जबकि परीक्षा मार्च 2026 में आयोजित की जाएगी। परीक्षा परिणाम अप्रैल 2026 में घोषित होने की उम्मीद है।

कौन कर सकता है आवेदन?

CUET PG 2026 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके अलावा, फाइनल ईयर में पढ़ रहे छात्र, जिनका रिजल्ट आना बाकी है, वे भी आवेदन के पात्र हैं।

न्यूनतम अंक और विश्वविद्यालय के नियम

अधिकांश सहभागी विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए कम से कम 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य किए गए हैं। हालांकि, कुछ श्रेणियों और विश्वविद्यालयों में अंकों में छूट का प्रावधान भी हो सकता है। प्रवेश से जुड़ी अंतिम पात्रता संबंधित विश्वविद्यालय द्वारा तय की जाएगी।

आयु सीमा को लेकर क्या नियम है?

CUET PG 2026 में आवेदन के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है, जब तक कि किसी सहभागी विश्वविद्यालय द्वारा अलग से शर्त न रखी गई हो।

ऐसे करें CUET PG 2026 के लिए आवेदन

उम्मीदवारों को सबसे पहले NTA की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in/cuet-pg पर जाना होगा। इसके बाद नया अकाउंट बनाकर व्यक्तिगत और शैक्षणिक विवरण भरना होगा। जरूरी दस्तावेज अपलोड करने के बाद ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट करें। आवेदन पूरा होने के बाद कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर उसका प्रिंट सुरक्षित रखें।

परीक्षा केंद्र और विषयों की जानकारी

CUET PG 2026 परीक्षा देश और विदेश के कुल 292 शहरों में आयोजित की जाएगी, जिनमें 16 शहर भारत से बाहर स्थित हैं। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में होगी और इसमें 157 विषय शामिल होंगे। उम्मीदवार उपलब्धता के आधार पर अधिकतम चार परीक्षा शहरों का चयन कर सकते हैं।

उम्मीदवारों के लिए जरूरी सलाह

आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे CUET PG 2026 से संबंधित ताजा नोटिस, गाइडलाइंस और अपडेट के लिए नियमित रूप से NTA की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story