CUET PG 2026: एक बार फिर बढ़ी रजिस्ट्रेशन की तारीख, अब इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन, जानें प्रक्रिया

NTA ने CUET PG 2026 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है।
CUET PG 2026: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (CUET PG) 2026 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है। जिन उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, उन्हें राहत देते हुए NTA ने रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 23 जनवरी 2026 तय की है। इससे पहले आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी 2026 को समाप्त होने वाली थी।
एनटीए की ओर से जारी आधिकारिक सूचना में कहा गया है कि इच्छुक अभ्यर्थियों को आवेदन पूरा करने के लिए अतिरिक्त समय दिया जा रहा है, ताकि कोई भी योग्य उम्मीदवार अवसर से वंचित न रह जाए।
CUET PG 2026 Revised Schedule: नया शेड्यूल जारी
संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 23 जनवरी 2026 (रात 11:50 बजे तक) है, जबकि आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 25 जनवरी 2026 है। वहीं, करेक्शन विंडो 28 जनवरी से 30 जनवरी 2026 तक खुला रहेगा। इस दौरान उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में जरूरी संशोधन कर सकेंगे।
CUET PG 2026 के लिए आवेदन कैसे करें?
CUET PG 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल है। उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
- सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/cuet-pg पर जाएं।
- होमपेज पर CUET PG 2026 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- नई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड जनरेट करें।
- लॉगिन करने के बाद आवेदन फॉर्म भरें, कोर्स और एग्जाम सिटी चुनें।
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- फॉर्म सबमिट करने के बाद कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर प्रिंट सुरक्षित रखें।
CUET PG 2026: आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक।
CUET PG 2026 Application Fee: आवेदन शुल्क कितना है?
CUET PG 2026 के लिए आवेदन शुल्क कैटेगरी के अनुसार तय किया गया है। भारत में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए:
- सामान्य वर्ग: ₹1400
- OBC-NCL / EWS: ₹1200
- SC / ST / थर्ड जेंडर: ₹1100
- PwD उम्मीदवार: ₹1000
यह शुल्क अधिकतम दो पेपर के लिए मान्य है। अतिरिक्त पेपर के लिए सामान्य वर्ग को ₹700 और अन्य वर्गों को ₹600 अतिरिक्त शुल्क देना होगा। भारत के बाहर से आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए शुल्क लगभग ₹7000 (दो पेपर तक) रखा गया है, जबकि हर अतिरिक्त पेपर पर अलग शुल्क लागू होगा।
CUET PG 2026 क्यों है अहम?
CUET PG 2026 परीक्षा देशभर के केंद्रीय, राज्य और अन्य मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों में पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के जरिए उम्मीदवारों को एक समान और पारदर्शी प्रवेश प्रक्रिया का लाभ मिलता है।
