CTET Exam City Slip 2026: सीबीएसई ने जारी की सीटीईटी एग्जाम सिटी स्लिप, ऐसे करें चेक

CTET Exam City Slip 2026
टीचर बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने CTET परीक्षा 2026 की एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है। जिन अभ्यर्थियों ने सीटीईटी फरवरी 2026 परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अब अपनी परीक्षा शहर (Exam City) की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।
सीबीएसई द्वारा जारी एग्जाम सिटी स्लिप में उम्मीदवार को यह बताया गया है कि उसकी परीक्षा किस शहर में आयोजित की जाएगी। हालांकि, इसमें परीक्षा केंद्र का पूरा पता नहीं दिया गया है। एग्जाम सेंटर से जुड़ी पूरी जानकारी एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उपलब्ध कराई जाएगी। एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता होगी।
CTET Exam City Slip 2026 ऐसे करें डाउनलोड
उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपनी एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं—
- सबसे पहले CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर मौजूद Candidate Activity सेक्शन पर क्लिक करें।
- अब “View Date & City for CTET Feb-2026” लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करें।
- लॉगिन करते ही आपकी एग्जाम सिटी स्लिप स्क्रीन पर दिखाई देगी।
- भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
8 फरवरी को होगी CTET परीक्षा
सीबीएसई की ओर से CTET परीक्षा का आयोजन 08 फरवरी 2026 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। पेपर-II की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक होगी, जबकि पेपर-I की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी।
जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड
एग्जाम सिटी स्लिप जारी होने के बाद अब उम्मीदवारों को CTET Admit Card 2026 का इंतजार है, जिसे सीबीएसई जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर सकता है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से ctet.nic.in वेबसाइट चेक करते रहें।
आखिरी समय में ऐसे करें तैयारी
परीक्षा में अब बहुत कम समय बचा है, ऐसे में उम्मीदवार रोजाना रिवीजन पर फोकस करें। पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्र हल करें और कमजोर टॉपिक्स पर ज्यादा ध्यान दें। सही रणनीति और समय प्रबंधन से अच्छे अंक हासिल किए जा सकते हैं।
