CTET 2026 City Slip Update: कब जारी होगी सीबीएसई सीटीईटी एग्जाम सिटी स्लिप? जानें पूरी डिटेल

कब जारी होगी सीबीएसई सीटीईटी एग्जाम सिटी स्लिप? जानें पूरी डिटेल
X

OPSC Assistant Professor

CTET 2026 City Slip Update : सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) 2026 का आयोजन सेंट्रल बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (CBSE) की ओर से 8 फरवरी को किया जाना है।

CTET 2026 City Slip Update : सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) 2026 का आयोजन सेंट्रल बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (CBSE) की ओर से 8 फरवरी को किया जाना है। परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को अब एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी होने का इंतजार है, ताकि वे अपने परीक्षा शहर की जानकारी लेकर यात्रा और अन्य जरूरी तैयारियां कर सकें।

पिछले वर्षों के पैटर्न को देखें तो सीबीएसई आमतौर पर परीक्षा तिथि से लगभग 10 दिन पहले सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी करता है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि CTET 2026 की एग्जाम सिटी स्लिप जनवरी के अंतिम सप्ताह में जारी की जा सकती है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि सीबीएसई द्वारा नोटिफिकेशन के जरिए की जाएगी।

उम्मीदवारों को यह ध्यान रखना जरूरी है कि एग्जाम सिटी स्लिप केवल परीक्षा शहर की जानकारी के लिए होती है। इसे एडमिट कार्ड के रूप में उपयोग नहीं किया जा सकता। सीबीएसई की ओर से CTET 2026 का एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से करीब 4 दिन पहले डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराया जाएगा, जिसे अभ्यर्थियों को अलग से डाउनलोड करना होगा।

CTET 2026 एग्जाम सिटी स्लिप ऐसे करें डाउनलो

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा।
  • होम पेज पर “Latest News” सेक्शन में उपलब्ध सिटी इंटीमेशन स्लिप/एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • अब एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और स्क्रीन पर दिखाया गया सिक्योरिटी पिन दर्ज करें।
  • सबमिट करते ही सिटी स्लिप या एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड कर प्रिंट किया जा सकता है।

परीक्षा पैटर्न की बात करें तो CTET 2026 में पेपर 1 और पेपर 2 दोनों में 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा और पेपर का कुल पूर्णांक 150 अंक रहेगा। दोनों पेपर हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 150 मिनट यानी ढाई घंटे का समय दिया जाएगा।

CTET परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा। पेपर 2 मॉर्निंग शिफ्ट में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगा, जबकि पेपर 1 इवनिंग शिफ्ट में दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक संपन्न किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story