CSIR UGC NET 2025: 18 दिसंबर की परीक्षा का काउंटडाउन शुरू, यहां देखें पूरा एग्जाम पैटर्न

18 दिसंबर की परीक्षा का काउंटडाउन शुरू, यहां देखें पूरा एग्जाम पैटर्न
X

UP Sainik School

देशभर के लाखों अभ्यर्थी जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता के लिए इस परीक्षा में शामिल होंगे, परीक्षा में अब सिर्फ 26 दिन बचे हैं, ऐसे में उम्मीदवारों को अपने स्कोर को बेहतर बनाने के लिए एग्जाम पैटर्न अच्छी तरह समझ लेना चाहिए।

CSIR UGC NET दिसंबर 2025 परीक्षा की तारीख नजदीक आ चुकी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 18 दिसंबर को यह परीक्षा आयोजित करेगी। देशभर के लाखों अभ्यर्थी जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता के लिए इस परीक्षा में शामिल होंगे, परीक्षा में अब सिर्फ 26 दिन बचे हैं, ऐसे में उम्मीदवारों को अपने स्कोर को बेहतर बनाने के लिए एग्जाम पैटर्न अच्छी तरह समझ लेना चाहिए।

CSIR UGC NET 2025: एग्जाम पैटर्न

यह परीक्षा तीन घंटे की होती है और इसमें तीन सेक्शन शामिल होते हैं - Part A, Part B और Part C। कुल पेपर 200 अंकों का होता है और इसमें निम्न विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं:-

  1. लाइफ साइंस
  2. अर्थ, एटमॉस्फेरिक, ओशन एवं प्लेनेटरी साइंस
  3. केमिकल साइंस
  4. मैथमैटिकल साइंस
  5. फिजिकल साइंस

Part A (General Aptitude)

यह सेक्शन सभी उम्मीदवारों के लिए कॉमन होता है। इसमें रीज़निंग, ग्राफिकल एनालिसिस और बेसिक क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से सवाल पूछे जाते हैं।

20 में से 15 प्रश्न करना अनिवार्य।

Part B (Subject-Based Questions)

यह सेक्शन उम्मीदवार के चुने हुए विषय के सिलेबस पर आधारित होता है।

इसमें डायरेक्ट MCQ पूछे जाते हैं और बेसिक से इंटरमीडिएट लेवल की समझ जांची जाती है।

Part C (Higher-Level Analytical Questions)

यह सबसे महत्वपूर्ण सेक्शन माना जाता है। इसमें गहराई से विश्लेषण करने वाले सवाल, प्रॉब्लम सॉल्विंग और वैज्ञानिक सिद्धांतों के अनुप्रयोग पर आधारित प्रश्न होते हैं। अधिकांश अभ्यर्थियों का चयन इस सेक्शन के प्रदर्शन पर निर्भर करता है।

CSIR NET: नेगेटिव मार्किंग (विषय अनुसार नियम)

CSIR NET में नेगेटिव मार्किंग विषय के अनुसार अलग-अलग होती है। नीचे सभी विषयों के नियम दिए गए हैं:

Chemical Science

गलत उत्तर पर 1/4 अंक कटते हैं।

Earth Science

Part A और B: 25% नेगेटिव मार्किंग

Part C: 33% नेगेटिव मार्किंग (सबसे ज्यादा)

Life Science

सभी सेक्शन में समान रूप से 25% नेगेटिव मार्किंग लागू।

Mathematical Science

Part A और B: 25% नेगेटिव मार्किंग

Part C: कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं

(उम्मीदवार इस सेक्शन को बिना डर के हल कर सकते हैं)

Physical Science

Part A, B और C — सभी में 25% नेगेटिव मार्किंग

CSIR UGC NET दिसंबर 2025 की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एग्जाम पैटर्न और नेगेटिव मार्किंग को समझना बेहद ज़रूरी है।

सही रणनीति और समय प्रबंधन के साथ उम्मीदवार शानदार स्कोर हासिल कर सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story