CSIR UGC NET 2025 Final Answer Key: आंसर की जारी, यहां देखें, जानें कब आएगा रिजल्ट

SSC CGL Answer Key 2025
X

SSC CGL Answer Key 2025

एनटीए जल्द ही CSIR NET जून 2025 का परिणाम घोषित कर सकता है।

CSIR UGC NET 2025 Final Answer Key : राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने CSIR UGC NET जून 2025 की फाइनल आंसर की (Final Answer Key) जारी कर दी है। अब अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर अपनी उत्तर कुंजी देख सकते हैं।

फाइनल आंसर की पीडीएफ में उम्मीदवारों को प्रश्न आईडी, सही विकल्प आईडी, विषय आईडी, परीक्षा तिथि, पेपर का नाम और कोड की जानकारी मिलेगी। इस बार CSIR NET परीक्षा 28 जुलाई 2025 को दो पालियों में आयोजित की गई थी।

कब आएगा रिजल्ट?

एनटीए जल्द ही CSIR NET जून 2025 का परिणाम घोषित कर सकता है। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड/जन्म तिथि दर्ज करनी होगी। रिजल्ट घोषित होने के बाद एजेंसी विषयवार कट-ऑफ भी जारी करेगी।

आंसर की पर आपत्तियां

बता दें कि एनटीए ने पहले प्रोविजनल आंसर की जारी की थी, जिस पर उम्मीदवारों को 3 अगस्त तक आपत्तियां दर्ज करने का मौका दिया गया था। इसके बाद सभी आपत्तियों की जांच कर फाइनल आंसर की जारी की गई है।

CSIR NET का महत्व

यह परीक्षा उम्मीदवारों के लिए बेहद अहम है क्योंकि इसके जरिए जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF), असिस्टेंट प्रोफेसरशिप और देशभर के विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों में PhD एडमिशन के रास्ते खुलते हैं। उम्मीदवारों को सलाह है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फाइनल आंसर की जरूर चेक करें और आने वाले रिजल्ट अपडेट पर नजर बनाए रखें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story