CMA Foundation Result 2025: सीएमए फाउंडेशन परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

X
सीएमए फाउंडेशन परीक्षा का रिजल्ट जारी
CMA Foundation Result 2025: कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA) फाउंडेशन परीक्षा 2025 का जून सत्र का रिजल्ट अब घोषित कर दिया गया है।
CMA Foundation Result 2025: कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA) फाउंडेशन परीक्षा 2025 का जून सत्र का रिजल्ट अब घोषित कर दिया गया है। ICMAI (The Institute of Cost Accountants of India) ने आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर रिजल्ट लिंक एक्टिव कर दिया है। जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपना CMA Foundation Result 2025 डाउनलोड कर सकते हैं। सिर्फ रिजल्ट ही नहीं, उम्मीदवार CMA पास लिस्ट और स्कोरकार्ड भी वेबसाइट से एक्सेस कर सकते हैं।
ऐसे करें चेक CMA Foundation Result 2025 (June Session)?
- सबसे पहले icmai.in पर जाएं।
- मेन्यू में से ‘Examination’ सेक्शन पर क्लिक करें।
- वहां से ‘Result’ टैब चुनें।
- अब आप CMA 2025 रिजल्ट पेज पर पहुंच जाएंगे।
- जून सत्र के लिए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- अपनी रजिस्ट्रेशन संख्या दर्ज करें और ‘View Result’ बटन पर क्लिक करें।
- अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर होगा
- इसे डाउनलोड करें और प्रिंट जरूर निकालें।
कितने अंक लाने पर होगा पास?
CMA फाउंडेशन परीक्षा पास करने के लिए दो मुख्य शर्तें हैं:
- सभी विषयों को मिलाकर कम से कम 50% कुल अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
- हर एक अलग-अलग पेपर में कम से कम 40% अंक लाना भी ज़रूरी है।
जो छात्र इन दोनों मानदंडों को पूरा करते हैं, उन्हें ही CMA Foundation जून 2025 में Qualified माना जाएगा।
