CLAT-SLAT 2026: दिसंबर में होंगे लॉ एंट्रेंस टेस्ट, जानें तैयारी की सही स्ट्रैटेजी और सिलेबस

Law Entrance Test
X

Law Entrance Test

अगर आप लॉ सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं तो दिसंबर 2026 आपके लिए बेहद अहम होने वाला है।

Law Entrance Test: लॉ (Law) में करियर बनाने का सपना देख रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2026), सिम्बायोसिस लॉ एडमिशन टेस्ट (SLAT 2026) और ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (AILET 2026) का शेड्यूल जारी हो चुका है। यह सभी एग्जाम दिसंबर 2026 में आयोजित होंगे। वहीं कई स्टेट लॉ यूनिवर्सिटी के एंट्रेंस टेस्ट जनवरी के बाद होने की संभावना है।

क्यों है CLAT सबसे खास?

डीयू लॉ सेंटर की प्रोफेसर अनु मेहता के मुताबिक, CLAT सबसे महत्वपूर्ण लॉ एंट्रेंस टेस्ट है। अगर छात्र CLAT के सिलेबस को फॉलो करके पढ़ाई करें तो बाकी परीक्षाओं की तैयारी अपने आप हो जाती है। वहीं, AILET की तैयारी के लिए संविधान, लॉ सब्जेक्ट और क्रिमिनल लॉ पर ज्यादा फोकस करना जरूरी है।

क्या है CLAT का सिलेबस?

CLAT के सिलेबस में शामिल हैं:

  1. बेसिक गणित
  2. इंग्लिश
  3. संविधान व ह्यूमन राइट्स
  4. जनरल नॉलेज (स्पोर्ट्स, पॉलिटिक्स, गवर्नमेंट पॉलिसी)

तैयारी कब और कैसे शुरू करें?

  1. कक्षा 12वीं में पढ़ रहे छात्रों को अभी से रोजाना 1 घंटा CLAT की तैयारी के लिए देना चाहिए।
  2. साइंस स्ट्रीम के छात्रों को सिलेबस थोड़ा कठिन लग सकता है, इसलिए उन्हें अभी से फोकस्ड स्टडी करनी चाहिए।
  3. रेगुलर प्रैक्टिस और पिछले सालों के पेपर्स सॉल्व करने से तैयारी और भी मजबूत होगी।

अगर आप लॉ सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं तो दिसंबर 2026 आपके लिए बेहद अहम होने वाला है। सही स्ट्रैटेजी के साथ अभी से शुरुआत करें, सफलता आपके कदम चूमेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story