CLAT Counselling 2025: लॉ कॉलेज में एडमिशन के लिए क्लैट काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

CLAT 2025 Exam
X
CLAT 2025 Exam
कॉन्सोर्टियम द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक, 26 मई 2025 को पहली अलॉटमेंट लिस्ट जारी की जाएगी। इसके बाद उम्मीदवारों को 26 से 30 मई 2025 के बीच Freeze या Float विकल्प के तहत कन्फर्मेशन फीस जमा करनी होगी।

CLAT Counselling 2025 : CLAT काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो खोल दी गई है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे अब आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 21 मई 2025 है।

पहली अलॉटमेंट लिस्ट कब आएगी?
कॉन्सोर्टियम द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक, 26 मई 2025 को पहली अलॉटमेंट लिस्ट जारी की जाएगी। इसके बाद उम्मीदवारों को 26 से 30 मई 2025 के बीच Freeze या Float विकल्प के तहत कन्फर्मेशन फीस जमा करनी होगी।

रजिस्ट्रेशन फीस कितनी है?

  1. सामान्य श्रेणी (General): ₹30,000
  2. आरक्षित श्रेणी (SC, ST, OBC, BC, EWS, PWD): ₹20,000

भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।

रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

  • सबसे पहले consortiumofnlus.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “CLAT Counselling 2025 Registration” लिंक पर क्लिक करें।
  • अब खुद को ऑनलाइन रजिस्टर करें।
  • लॉगिन करके रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें।
  • फीस का भुगतान करें और सबमिट करें।
  • कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लें।

CLAT काउंसलिंग 2025 के लिए जरूरी दस्तावेज़

उम्मीदवारों को नीचे दिए गए दस्तावेज़ काउंसलिंग के समय प्रस्तुत करने होंगे:

  • 10वीं की मार्कशीट
  • CLAT 2025 एडमिट कार्ड
  • 12वीं की मार्कशीट
  • चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate)
  • ट्रांसफर या माइग्रेशन सर्टिफिकेट
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि आरक्षित श्रेणी में आवेदन किया है)
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि PwD श्रेणी में आवेदन किया है)
  • निवास प्रमाण पत्र (यदि डोमिसाइल कोटा के तहत आवेदन किया है)
  • अन्य सहायक दस्तावेज़ (जैसे की श्रेणी से संबंधित प्रमाण)
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story