CHSE Odisha 12th Result 2025: ओडिशा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जल्द होगा जारी, ऐसे करें चेक

KCET 2025 Counselling
X

केसीईटी के लिए काउंसलिंग शुरू

CHSE Odisha 12th Result 2025 : ओडिशा काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (CHSE) जल्द ही 12वीं कक्षा (Class 12th) के रिजल्ट 2025 की घोषणा करने वाला है।

CHSE Odisha 12th Result 2025 : ओडिशा काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (CHSE) जल्द ही 12वीं कक्षा (Class 12th) के रिजल्ट 2025 की घोषणा करने वाला है। परीक्षा में शामिल हुए छात्र अपना स्कोर आधिकारिक वेबसाइट्स-chseodisha.nic.in और orissaresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे। पिछले साल पास प्रतिशत 86.93% रहा था और इस बार उम्मीद जताई जा रही है कि यह आंकड़ा और बेहतर हो सकता है।

  1. ऐसे चेक करें CHSE Odisha 12वीं का रिजल्ट 2025:
    आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: orissaresults.nic.in या chseodisha.nic.in
  2. होमपेज पर दिख रहे लिंक "Odisha 12th Result 2025" पर क्लिक करें
  3. अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें
  4. स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा
  5. मार्कशीट को PDF में डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सेव कर लें

SMS से ऐसे पाएं अपना रिजल्ट

अगर वेबसाइट डाउन हो जाए या स्लो चले, तो छात्र SMS के जरिए भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

टाइप करें: RESULT FOR12 रोल नंबर

और भेजें 56263 पर।

DigiLocker से ऐसे चेक करें Odisha Board 12th Result 2025

  • digilocker.gov.in पर जाएं या ऐप डाउनलोड करें
  • “Register for DigiLocker” पर क्लिक करें
  • मोबाइल नंबर डालें और OTP से वेरिफाई करें
  • यूज़रनेम और पासवर्ड सेट करें
  • आधार नंबर लिंक करें
  • लॉगिन कर के CHSE Odisha 12th Result 2025 डाउनलोड करें
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story