Odisha 12th Result 2025: आज 4 बजे आएगा ओडिशा 12वीं बोर्ड का रिजल्ट, यहां जानें ताजा अपडेट

IBPS RRB Application Date Extended
X

IBPS RRB Application Date Extended

Odisha 12th Result 2025: ओडिशा के लाखों छात्रों के लिए आज का दिन बेहद खास है, क्योंकि 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट आज यानी 21 मई को शाम 4 बजे जारी किया जाएगा।

Odisha 12th Result 2025: ओडिशा के लाखों छात्रों के लिए आज का दिन बेहद खास है, क्योंकि 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट आज यानी 21 मई को शाम 4 बजे जारी किया जाएगा। ओडिशा काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (CHSE) ने इस बात की पुष्टि कर दी है। खास बात यह है कि साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ घोषित किया जाएगा।

फरवरी में शुरु हुई थी परीक्षा
इस साल 12वीं की परीक्षा 18 फरवरी से 27 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई थी, जिसमें 3.93 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। अब सभी की निगाहें रिजल्ट पर टिकी हुई हैं, जो कि CHSE की ऑफिशियल वेबसाइट्स – chseodisha.nic.in और orissaresults.nic.in – पर उपलब्ध होगा। रिजल्ट को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की जाएगी, जिसमें पासिंग प्रतिशत, लड़कों और लड़कियों के नतीजे, और जिलावार प्रदर्शन जैसे अहम आंकड़े साझा किए जाएंगे।

कैसे चेक करें अपना रिजल्ट?
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट orissaresults.nic.in पर जाएं।

होमपेज पर “CHSE Odisha 12th Result 2025” के लिंक पर क्लिक करें।

रोल नंबर और अन्य लॉगिन डिटेल्स भरें।

सबमिट करें और स्क्रीन पर अपना रिजल्ट देखें।

रिजल्ट का प्रिंट या PDF सेव कर लें।

पिछले साल की बात करें तो साइंस में 86.93%, आर्ट्स में 80.95% और कॉमर्स में 82.27% छात्र पास हुए थे। तब भी टॉपर लिस्ट जारी नहीं की गई थी, और ऐसा माना जा रहा है कि इस बार भी टॉपर्स की लिस्ट सामने नहीं आएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story