INI CET 2025: एम्स ने जारी किया आईएनआई सीईटी काउंसलिंग राउंड 2 का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

मध्य प्रदेश होमगार्ड भर्ती 2025
INI CET 2025: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नई दिल्ली ने जुलाई सत्र के लिए आयोजित काउंसलिंग के दूसरे दौर का सीट आवंटन परिणाम घोषित कर दिया है। अब उम्मीदवार aiimsexams.ac.in पर जाकर अपनी आवंटित सीट की स्थिति चेक कर सकते हैं।
11 से 16 जुलाई तक करना होगा सीट एक्सेप्ट
जिन उम्मीदवारों को सीट आवंटित हुई है, उन्हें 11 जुलाई सुबह 11 बजे से 16 जुलाई शाम 5 बजे तक ऑनलाइन माध्यम से सीट स्वीकार करनी होगी। यदि कोई उम्मीदवार इस निर्धारित समयसीमा के भीतर यह प्रक्रिया पूरी नहीं करता है, तो उसकी सीट रद्द मानी जा सकती है। इसलिए देरी बिल्कुल न करें।
ये दस्तावेज़ होंगे जरूरी
उम्मीदवारों को संबंधित संस्थान में रिपोर्टिंग के समय अपने दस्तावेजों की स्व-सत्यापित प्रतियां साथ लानी होंगी। इसके अलावा ₹3 लाख का डिमांड ड्राफ्ट "एम्स मुख्य अनुदान खाता" के नाम पर जमा करना जरूरी है, जो एसबीआई अंसारी नगर ब्रांच, नई दिल्ली में देय होगा।
किन संस्थानों में मिलेगा एडमिशन?
INI CET रैंक का उपयोग AIIMS दिल्ली समेत अन्य सभी AIIMS, JIPMER पुदुचेरी, PGIMER चंडीगढ़, NIMHANS बेंगलुरु और SCTIMST त्रिवेंद्रम जैसे राष्ट्रीय महत्व के मेडिकल संस्थानों में MD, MS, MDS, DM/MCh (6 वर्षीय) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है।
कट-ऑफ कितना है?
UR, EWS, Sponsored, Foreign, OCI: न्यूनतम 50%
SC, ST, OBC एवं अन्य आरक्षित वर्ग: न्यूनतम 45%
