CCMT 2025: GATE स्कोर से मिला कॉलेज?; सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आउट, ऐसे करें चेक

CCMT 2025: NIT वारंगल द्वारा आयोजित केंद्रीयकृत परामर्श प्रक्रिया (CCMT 2025) के तहत M.Tech, M.Arch और M.Plan कोर्सेज़ में प्रवेश के लिए राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम आज, 9 जून 2025 को जारी कर दिया गया है। सभी उम्मीदवार ccmt.admissions.nic.in पर जाकर अपनी आवंटन स्थिति देख सकते हैं।
14 जून 2025 तक अपनी सीट को कन्फर्म करें
जिन उम्मीदवारों को सीट आवंटित हुई है, उन्हें 14 जून 2025 तक अपनी सीट को कन्फर्म करना जरूरी है। यह प्रक्रिया पंजीकरण शुल्क भुगतान, दस्तावेज़ अपलोड और ऑनलाइन वेरिफिकेशन के बाद पूरी होगी।
CCMT काउंसलिंग प्रक्रिया GATE स्कोर के आधार पर होती है। उम्मीदवारों ने 6 जून 2025 की शाम 5:30 बजे तक अपनी पसंदीदा संस्थानों और कोर्सेज़ को भरकर लॉक किया था। केवल वे उम्मीदवार ही सीट आवंटन परिणाम देख सकते हैं, जिन्होंने सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन किया, शुल्क जमा किया और विकल्प भरकर सेव किया।
CCMT Round 1 Allotment 2025 ऐसे चेक करें:
- CCMT की आधिकारिक वेबसाइट ccmt.admissions.nic.in पर जाएं।
- लॉगिन सेक्शन में अपने GATE एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
- “Seat Allotment Result” लिंक पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर आवंटित सीट की जानकारी देख सकते हैं।
- आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड कर समय पर सीट कन्फर्म करें।