CBSE 10th 12th registration 2025: सीबीएसई 10वीं-12वीं प्राइवेट कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन 9 सितंबर से, ऐसे करें आवेदन

CBSE private candidate registration 2025
X

CBSE 10वीं-12वीं प्राइवेट कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन 2025 शुरू

CBSE ने 9 सितंबर 2025 से 10वीं और 12वीं प्राइवेट कैंडिडेट्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किया। जानें आवेदन प्रक्रिया, अंतिम तारीख और जरूरी नियम।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) मंगलवार (9 सितंबर, 2025) से उन छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर रहा है, जो 2025-26 में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में निजी उम्मीदवार के रूप में शामिल होना चाहते हैं।

बोर्ड ने परीक्षा से छह महीने पहले नोटिस जारी करके गलतियों से मुक्त और आसान फॉर्म जमा करने की कोशिश की है। इस बार बोर्ड ने एक विस्तृत अंक योजना भी दी है, जिसमें सैद्धांतिक और व्यावहारिक अंकों का बंटवारा, कुल अंक और 33% पास होने की न्यूनतम जरूरत का ज़िक्र है।

यह खास तौर पर व्यावसायिक स्ट्रीम के छात्रों के लिए है, जिनके अंक बंटवारे (जैसे 60+40 या 50+50) सामान्य विषयों के 80+20 पैटर्न से अलग होते हैं। इससे आखिरी समय की परेशानी कम होगी।

सीबीएसई ने चार तरह के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए बुलाया है:

  • स्कूल में दाखिला न लेने वाले छात्र
  • दोबारा परीक्षा देने वाले
  • कम्पार्टमेंट पेपर वाले
  • पिछले अंकों में सुधार चाहने वाले।

बोर्ड का कहना है कि इन छात्रों को नियमित छात्रों की तरह ही मौका देना समावेशी और निष्पक्ष है।

बोर्ड ने सही विषय कोड और उम्मीदवार की जानकारी सावधानी से भरने को कहा है और देर से आवेदन पर अतिरिक्त शुल्क लगने की चेतावनी दी है। तकनीकी समस्याओं से बचने और आवेदन रद्द होने को कम करने के लिए क्षेत्रीय कार्यालयों और हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई है।

नोटिस में बताया गया है कि फॉर्म अब पूरी तरह ऑनलाइन जमा होंगे और हार्ड कॉपी भेजने की जरूरत नहीं है। फॉर्म और शुल्क जमा करने के बाद, उम्मीदवार अपने रिकॉर्ड के लिए फॉर्म की कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं और डेटा की सत्यता जांच सकते हैं।

अंतिम तारीख तक वे अपने फॉर्म में विषय या परीक्षा केंद्र जैसे विवरण बदल सकते हैं।10वीं और 12वीं के लिए एक साथ दो नोटिस जारी करके, सीबीएसई ने प्रक्रिया को आसान और सभी छात्रों के लिए बिना रुकावट के 2026 की परीक्षा की तैयारी का भरोसा दिलाने की कोशिश की है।

नोटिकफिकेशन डाउनलोड करें

FAQs

CBSE प्राइवेट कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन 2025 कब से शुरू होगी?

CBSE ने 9 सितंबर 2025 से 10वीं और 12वीं प्राइवेट कैंडिडेट्स के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर रही है।

कौन-कौन CBSE प्राइवेट कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन कर सकता है?

वे छात्र जो स्कूल में दाखिला नहीं लिए हैं, कम्पार्टमेंट पेपर देना चाहते हैं, दोबारा परीक्षा देना चाहते हैं या अपने अंकों में सुधार करना चाहते हैं।

CBSE प्राइवेट कैंडिडेट आवेदन प्रक्रिया कैसे होगी?

आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। छात्र आवेदन फॉर्म भरकर शुल्क जमा करेंगे और सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट डाउनलोड कर सकते हैं।

CBSE प्राइवेट कैंडिडेट पासिंग मार्क्स कितने होंगे?

छात्रों को 33% अंक लाना अनिवार्य है। बोर्ड ने विषयवार सैद्धांतिक और प्रैक्टिकल अंकों का बंटवारा स्पष्ट किया है।

CBSE प्राइवेट कैंडिडेट फॉर्म में बदलाव कब तक कर सकते हैं?

उम्मीदवार अंतिम तारीख तक अपने विषय या परीक्षा केंद्र जैसे विवरण फॉर्म में बदल सकते हैं।"

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story