CBSE ने बदले नियम: अब नहीं मिलेगी माइग्रेशन सर्टिफिकेट की हार्ड कॉपी, ऐसे करें ऑनलाइन डाउनलोड

सीबीएसई का पैटर्न अपनाएगा माध्यमिक शिक्षा मंडल : 9वीं से 12वीं तक की परीक्षा नए ब्लूप्रिंट पर
X
File Photo 
सीबीएसई ने अपने नए निर्देश में स्पष्ट किया कि अब बोर्ड किसी भी छात्र को हार्ड कॉपी नहीं भेजेगा। अगर किसी को भौतिक प्रति की आवश्यकता होगी तो उसे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट (cbseit.in) पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने एक बड़ा बदलाव करते हुए अब माइग्रेशन सर्टिफिकेट की हार्ड कॉपी जारी न करने का निर्णय लिया है। बोर्ड ने कहा है कि अब सभी छात्रों को माइग्रेशन सर्टिफिकेट की डिजिटल कॉपी डिजीलॉकर (DigiLocker) के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। यह नियम 2026-27 शैक्षणिक सत्र से लागू होगा।

सीबीएसई ने अपने नए निर्देश में स्पष्ट किया कि अब बोर्ड किसी भी छात्र को हार्ड कॉपी नहीं भेजेगा। अगर किसी को भौतिक प्रति की आवश्यकता होगी तो उसे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट (cbseit.in) पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

अब घर बैठे ऐसे डाउनलोड करें माइग्रेशन सर्टिफिकेट

अब छात्रों को किसी स्कूल या बोर्ड ऑफिस जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बस कुछ आसान स्टेप्स में माइग्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड किया जा सकता है:

  • सबसे पहले DigiLocker वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जाएं।
  • अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर या आधार से लॉगिन करें।
  • अब “Issued Documents” सेक्शन में जाकर “CBSE Document” पर क्लिक करें।
  • अब “Migration Certificate” का ऑप्शन चुनें।
  • दस्तावेज स्क्रीन पर दिखाई देगा
  • इसे ध्यान से जांचें और डाउनलोड कर लें।
  • चाहें तो इसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं।

यूजीसी ने भी दिया डिजिटल सर्टिफिकेट को मान्यता

सीबीएसई के इस निर्णय के बाद विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को निर्देश दिए हैं कि वे बोर्ड द्वारा जारी डिजिटल माइग्रेशन सर्टिफिकेट को ही मान्य दस्तावेज मानें। यानी अब कॉलेज एडमिशन के लिए हार्ड कॉपी की जरूरत नहीं पड़ेगी।

स्टूडेंट्स के लिए राहत की बात

इस नई व्यवस्था में छात्रों को कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। माइग्रेशन सर्टिफिकेट सीधे डिजीलॉकर पर मुफ्त में उपलब्ध होगा। इससे न सिर्फ प्रक्रिया पारदर्शी बनेगी बल्कि समय और कागज की बचत भी होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story