CBSE Main Exam 2026: प्राइवेट छात्रों के लिए 10वीं-12वीं का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

CBSE Private Candidate 10th 12th Admit Card
X

CBSE ने Main Exam 2026 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं के प्राइवेट छात्रों का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।

CBSE ने Main Exam 2026 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं के प्राइवेट छात्रों का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जानें डाउनलोड प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न और पासिंग क्राइटेरिया।

CBSE Main Exam 2026: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने Main Exam 2026 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं के प्राइवेट कैंडिडेट्स का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जो छात्र निजी उम्मीदवार के तौर पर परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे अब आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड में विषयों से जुड़ी पूरी जानकारी दी गई है।

CBSE Main Exam Admit Card 2026 कहां से करें डाउनलोड?

CBSE द्वारा जारी एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध कराए गए हैं। प्राइवेट उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर अपने एडमिट कार्ड को एक्सेस कर सकते हैं।

CBSE प्राइवेट कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका

प्राइवेट छात्रों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे-

  • सबसे पहले CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर 'CBSE Main Exam 2026 Admit Card' से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
  • रोल नंबर, स्कूल कोड और जन्मतिथि जैसी जरूरी जानकारी भरें।
  • सबमिट करते ही स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा।
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट आउट सुरक्षित रख लें।

CBSE Admit Card 2026: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक।

एडमिट कार्ड में गलती हो तो क्या करें?

CBSE ने छात्रों को सलाह दी है कि वे एडमिट कार्ड पर दर्ज सभी जानकारियों को ध्यान से जांच लें। किसी भी तरह की गलती पाए जाने पर तुरंत संबंधित रीजनल ऑफिस या सहायता केंद्र से संपर्क करें, ताकि समय रहते सुधार किया जा सके।

CBSE 2026 परीक्षा पैटर्न क्या रहेगा?

CBSE Main Exam 2026 में प्रत्येक विषय के लिए थ्योरी और प्रैक्टिकल/इंटरनल असेसमेंट के अंक अलग-अलग तय किए गए हैं।

  • कोर सब्जेक्ट्स जैसे अंग्रेजी, हिंदी, गणित और विज्ञान में 80 अंक थ्योरी + 20 अंक इंटरनल पैटर्न लागू रहेगा
  • कुछ व्यावसायिक विषयों में 60+40, 70+30 या 50+50 का पैटर्न रखा गया है
  • छात्रों को पंजीकरण के समय सही विषय कोड का चयन करना अनिवार्य है।

CBSE Main Exam 2026 पास होने के नियम

CBSE के नियमों के अनुसार, छात्रों को प्रत्येक विषय में पास होने के लिए थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में अलग-अलग कम से कम 33% अंक हासिल करना जरूरी होगा। किसी एक हिस्से में कम अंक होने पर विषय में अनुत्तीर्ण माना जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story