CBSE CTET 2025 December: सीबीएसई जल्द जारी करेगा सीटेट एग्जाम का नोटिफिकेशन, देखें एग्जाम पैटर्न और आवेदन प्रक्रिया

CTET Official Site
CBSE CTET 2025 December: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) दिसंबर 2025 का नोटिफिकेशन जारी करने वाला है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकेंगे और आवेदन कर पाएंगे। बता दें कि सीटीईटी का सर्टिफिकेट आजीवन मान्य रहता है और इसका उपयोग सरकारी एवं निजी स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए किया जा सकता है।
अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने की सोच रहे हैं, तो यहां एग्जाम पैटर्न, आवेदन की प्रकिया सहित सभी जानकारियां दी गई है।
CTET 2025: एग्जाम पैटर्न
सीटीईटी परीक्षा दो पेपर्स में होती है, जो इस प्रकार है:
- पेपर I : कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने वाले अभ्यर्थियों के लिए।
- पेपर II : कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाने वाले अभ्यर्थियों के लिए।
प्रत्येक पेपर में 150 ऑब्जेक्टिव प्रश्न (MCQ) होंगे और नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
- पेपर I विषय : बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र, भाषा I, भाषा II, गणित और पर्यावरण अध्ययन।
- पेपर II विषय : बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र, भाषा I, भाषा II, गणित एवं सामाजिक विज्ञान/विज्ञान।
CTET 2025: पात्रता मानदंड
कक्षा I–V (पेपर I) : उम्मीदवारों को दो वर्षीय D.El.Ed या समकक्ष कोर्स (अंतिम वर्ष सहित) पूरा करना आवश्यक है और कक्षा 12वीं में न्यूनतम अंक होने चाहिए।
कक्षा VI–VIII (पेपर II) : उम्मीदवार के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए और 2 वर्षीय B.Ed., या 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड B.A./B.Sc.Ed, या B.A.Ed/B.Sc.Ed होना चाहिए।
पात्रता मानदंड NCTE के नियमों और KVS/NVS जैसे संस्थानों के भर्ती मानकों के आधार पर होंगे। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उच्च आयु सीमा का नियम लागू नहीं है।
CBSE CTET 2025 December: आवेदन शुल्क
- General/OBC: ₹1,000 (एक पेपर), ₹1,200 (दोनों पेपर)
- SC/ST/PwD: ₹500 (एक पेपर), ₹600 (दोनों पेपर)
CBSE CTET 2025 December: आवेदन कैसे करें?
आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद उम्मीदवार नीचे बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकेंगे:
- आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर “Apply for CTET 2025” लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन कर आवश्यक व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक विवरण भरें।
- परीक्षा केंद्र, पेपर (I/II या दोनों) और भाषा चुनें।
- फोटो व सिग्नेचर अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क जमा करें।
- अंत में कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें।
सीबीएसई सीटेट परीक्षा की तारीख (CBSE CTET 2025 December Exam Date)
यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। दिसंबर 2025 सत्र की सही तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन संभावना है कि परीक्षा दिसंबर 2025 में आयोजित होगी।
