CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा की संशोधित डेटशीट जारी, अब इस तारीख से होंगे पेपर

CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा की संशोधित डेटशीट जारी, अब इस तारीख से होंगे पेपर
X

CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 की संशोधित डेटशीट जारी

CBSE ने छात्रों को सलाह दी है कि वे नई डेटशीट को ध्यान से देखें और उसी के अनुसार अपनी पढ़ाई की रणनीति बनाएं।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 की संशोधित डेटशीट आधिकारिक रूप से जारी कर दी है। बोर्ड ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि 3 मार्च 2026 को प्रस्तावित कुछ परीक्षाएं प्रशासनिक कारणों से स्थगित की जाएंगी। अब नई डेटशीट के अनुसार कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू होकर 10 अप्रैल 2026 तक आयोजित की जाएंगी।

CBSE द्वारा जारी जानकारी के अनुसार सभी परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक कराई जाएंगी। संशोधित टाइम टेबल के तहत फिजिक्स का पेपर 20 फरवरी, केमिस्ट्री 28 फरवरी, गणित और एप्लाइड मैथ्स 9 मार्च, बायोलॉजी 27 मार्च और इंग्लिश कोर/इलेक्टिव की परीक्षा 12 मार्च 2026 को होगी।

कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों के लिए अकाउंटेंसी 24 फरवरी, बिजनेस स्टडीज 28 मार्च और इकोनॉमिक्स 18 मार्च को आयोजित की जाएगी। वहीं आर्ट्स स्ट्रीम के विद्यार्थियों के लिए पॉलिटिकल साइंस 23 मार्च, हिस्ट्री 30 मार्च और सोशियोलॉजी 4 अप्रैल 2026 को परीक्षा होगी। इसके अलावा विभिन्न भाषाओं, व्यावसायिक और स्किल बेस्ड विषयों की परीक्षाएं भी निर्धारित तिथियों पर आयोजित की जाएंगी।

CBSE ने छात्रों को सलाह दी है कि वे नई डेटशीट को ध्यान से देखें और उसी के अनुसार अपनी पढ़ाई की रणनीति बनाएं। बोर्ड की ओर से यह भी कहा गया है कि परीक्षा से संबंधित किसी भी अपडेट के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही भरोसा करें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story