CBSE Board Exam 2026: 3 मार्च की 10वीं-12वीं परीक्षा स्थगित, जानें नई तारीख

CBSE ने 3 मार्च को होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा स्थगित कर दी है।
CBSE Board Exam 2026: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। बोर्ड की ओर से जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, 3 मार्च को होने वाली परीक्षाएं प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दी गई हैं। जिन विषयों की परीक्षा इस दिन तय थी, उन्हें अब नई तारीखों पर आयोजित किया जाएगा।
CBSE Board Exam 2026: क्यों टली 3 मार्च की परीक्षा?
CBSE ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा स्थगित करने का फैसला प्रशासनिक कारणों (Administrative Purposes) के चलते लिया गया है। बोर्ड ने यह भी साफ किया है कि 3 मार्च के अलावा बाकी सभी परीक्षाओं की तारीखें पहले की तरह ही रहेंगी।
CBSE Class 10, 12 Exam 2026: नई परीक्षा तिथियां
CBSE द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक, बदली गई परीक्षाओं की नई तारीखें इस प्रकार हैं-
- कक्षा 10वीं (Class 10): 3 मार्च 2026 को होने वाली भाषा विषय की परीक्षा अब 11 मार्च 2026 को आयोजित की जाएगी।
- कक्षा 12वीं (Class 12): 3 मार्च 2026 को होने वाली लीगल स्टडीज (Legal Studies) की परीक्षा अब 10 अप्रैल 2026 को होगी।
CBSE का आधिकारिक बयान
CBSE के नोटिस में कहा- ''अन्य सभी परीक्षा तिथियां अपरिवर्तित रहेंगी। स्कूलों से अनुरोध है कि वे यह जानकारी छात्रों और अभिभावकों तक पहुंचाएं। संशोधित डेटशीट के अनुसार एडमिट कार्ड भी जारी किए जाएंगे।''
CBSE Board Exam 2026: परीक्षा कब से शुरू होंगी?
CBSE की आधिकारिक डेटशीट के अनुसार, कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू होंगी। ये परीक्षाएं छात्रों के शैक्षणिक करियर के लिए बेहद महत्वपूर्ण होती हैं, क्योंकि इन्हीं के आधार पर प्रमोशन और आगे की पढ़ाई तय होती है।
CBSE Board Exam 2026: पास होने के नियम
CBSE बोर्ड परीक्षा 2025 में पास होने के लिए छात्रों को हर विषय में कम से कम 33% अंक लाने होंगे। जिन विषयों में प्रैक्टिकल होते हैं, वहां थ्योरी, प्रैक्टिकल और कुल मिलाकर 33% अंक जरूरी हैं। साथ ही अगर कोई छात्र 1 या 2 विषयों में फेल हो जाता है, तो उसे कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा।
