CBSE Admit Card 2026: कब आएंगे सीबीएसई 10वीं 12वीं एडमिट कार्ड, जानें ताजा अपडेट

कब आएंगे सीबीएसई 10वीं 12वीं एडमिट कार्ड, जानें ताजा अपडेट
X
सीबीएसई बोर्ड की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से 11 मार्च 2026 तक आयोजित की जाएंगी, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से 10 अप्रैल 2026 तक चलेंगी।

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2026 में शामिल होने जा रहे लाखों छात्रों के लिए अहम अपडेट सामने आया है। सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) द्वारा प्राइवेट स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड पहले ही जारी किए जा चुके हैं और अब 10वीं व 12वीं कक्षा के रेगुलर स्टूडेंट्स के प्रवेश पत्र जारी होने की तैयारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार CBSE 10th और 12th Admit Card 2026 जल्द ही जारी किए जा सकते हैं।

सीबीएसई द्वारा एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in के परीक्षा संगम पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे। इसके बाद संबंधित स्कूल अपने लॉगिन आईडी के जरिए सभी छात्रों के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र ध्यान दें कि वे स्वयं एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड नहीं कर पाएंगे। एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए छात्रों को अपने स्कूल में क्लास टीचर या प्रिंसिपल से संपर्क करना होगा। एडमिट कार्ड मिलने के बाद उसमें छात्र का नाम, रोल नंबर, जन्म तिथि, माता-पिता का नाम, विषय, परीक्षा तिथि और परीक्षा केंद्र की जानकारी ध्यान से जांच लें। किसी भी प्रकार की गलती पाए जाने पर तुरंत स्कूल प्रशासन को सूचित करें।

सीबीएसई बोर्ड की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से 11 मार्च 2026 तक आयोजित की जाएंगी, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से 10 अप्रैल 2026 तक चलेंगी।

एडमिट कार्ड जारी होने के बाद स्कूलों को परीक्षा संगम पोर्टल पर जाकर लॉग इन करना होगा, एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा और सभी छात्रों के प्रवेश पत्र डाउनलोड कर वितरित करने होंगे। छात्रों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं, क्योंकि इसके बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story