CBSE 12th Board Result 2025: सीबीएसई बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, 88.39 फीसदी स्टूडेंट हुए पास

AP Inter Supply Results 2025
X

AP Inter Supply Results 2025

CBSE Board Result 2025 Live Updates: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिया। इसमें 88.39 फीसदी स्टूडेंट हुए पास हुए हैं।

CBSE Board Result 2025 Live Updates: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिया। इसमें 88.39 फीसदी स्टूडेंट हुए पास हुए हैं। स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।



42 लाख से ज्यादा छात्रों ने दी थी परीक्षा
CBSE बोर्ड इस साल 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक परीक्षा आयोजित कराई थी। जिसमें करीब 42 लाख से ज्यादा छात्र उपस्थित हुए। बोर्ड ने इस बाद छात्रों के लिए एक विकल्प भी तैयार किया था, जिसमें अगर कोई कक्षा 12 का छात्र एक से अधिक परीक्षा नहीं छोड़ता है, तो छात्र को इस दौरान कम्पार्टमेंट श्रेणी में रखा जाएगा और वह प्रत्येक वर्ष जुलाई में आयोजित पूरक परीक्षाओं में शामिल हो सकता है।

CBSE बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025: डिजिलॉकर पर आइए चेक करें परिणाम

  • आधिकारिक डिजिलॉकर वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएँ।
  • नया खाता बनाने के लिए अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करें या अपनी वर्तमान लॉगिन जानकारी के साथ लॉग इन करें।
  • लॉग इन करने के बाद, "शिक्षा" या "परिणाम" श्रेणी चुनें और "सीबीएसई परिणाम 2025" क्षेत्र देखें।
  • अपना स्कूल नंबर, सीबीएसई रोल नंबर और कोई भी अन्य जानकारी दर्ज करें जो आवश्यक हो।
  • स्क्रीन पर आपकी मार्कशीट और सीबीएसई कक्षा 12 का परिणाम दिखाई देगा।
  • परिणाम को डाउनलोड करें और बाद में उपयोग के लिए रखें।

उमंग app में ऐसे देखें रिजल्ट

  • सबसे पहले प्ले स्टोर से उमंग ऐप डाउनलोड करें।
  • एक खाते के लिए पंजीकरण करें और लॉग इन करने के लिए अपने पंजीकृत फ़ोन नंबर का उपयोग करें।
  • सीबीएसई कक्षा 10/12 परिणाम 2025 देखने के लिए, लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रोल नंबर सहित अपनी जानकारी दर्ज करें और "सबमिट करें" पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर दिखाए गए परिणाम को सत्यापित करें।

CBSE Board 12th result 2025: रीजन वाइज परिणाम में विजयवाड़ा के छात्रों ने मारी बाजी

  1. विजयवाड़ा: 99.60
  2. त्रिवेंद्रम: 99.32
  3. चेन्नई: 97.39
  4. बेंगलुरु: 95.95
  5. दिल्ली पश्चिम: 95.37
  6. दिल्ली पूर्व: 95.06
  7. चंडीगढ़ 91.61
  8. पंचकूला: 91.17
  9. पुणे: 90.93
  10. अजमेर: 90.40
  11. भुवनेश्वर: 83.64
  12. गुवाहाटी: 83.62
  13. देहरादून: 83.45
  14. पटना: 82.86
  15. भोपाल: 82.46
  16. नोएडा 81.29
  17. प्रयागराज 79.53

जवाहर नवोदय विद्यालय का परिणाम टाप में
इस साल जवाहर नवोदय विद्यालय का परिणाम काफी अच्छा रहा। 99.29% छात्र उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ टाप पर रहे। इसके बाद केंद्रीय विद्यालय (केवी) ने 99.05% और केंद्रीय तिब्बती विद्यालय (एसटीएसएस) 98.96% के साथ दूसरे स्थान पर रहे। सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों का 91.57% का उत्तीर्ण प्रतिशत रहा, जबकि सरकारी स्कूलों ने 90.48% दर्ज किया। वहीं प्राइवेट स्कूल का परिणाम थोड़ा कम रहा, जो 87.94% प्रतिशत है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story