CAT 2025 Answer Key: कॉमन एडमिशन टेस्ट की आंसर-की जारी, ऐसे करें डाउनलोड

कॉमन एडमिशन टेस्ट की आंसर-की जारी, ऐसे करें डाउनलोड
X
CAT 2025 Answer Key: भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) कोझिकोड ने आज कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2025 की आंसर-की और रिस्पॉन्स शीट आधिकारिक रूप से जारी कर दी है।

CAT 2025 Answer Key: भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) कोझिकोड ने आज कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2025 की आंसर-की और रिस्पॉन्स शीट आधिकारिक रूप से जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने CAT परीक्षा दी थी, वे अब अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं।

इस वर्ष आईआईएम कोझिकोड ने न केवल आंसर-की जारी की है, बल्कि उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स शीट भी उपलब्ध करा दी है, जिसमें परीक्षा के दौरान रिकॉर्ड किए गए उत्तर और पूरा प्रश्नपत्र शामिल है। इसके साथ ही आपत्ति विंडो भी सक्रिय कर दी गई है, जहां अभ्यर्थी 10 दिसंबर 2025 तक अपने सवालों पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। किसी भी प्रश्न पर आपत्ति उठाने के लिए उम्मीदवारों को सहायक दस्तावेज अपलोड करने होंगे और प्रति प्रश्न ₹1,200 शुल्क देना होगा।

उम्मीदवारों द्वारा दर्ज आपत्तियों की समीक्षा विषय विशेषज्ञों द्वारा की जाएगी। यदि कोई संशोधन आवश्यक हुआ तो उसे अंतिम उत्तर कुंजी में शामिल किया जाएगा। इसी अंतिम आंसर-की के आधार पर CAT 2025 का परिणाम तैयार किया जाएगा, जिसे जनवरी 2026 के पहले सप्ताह में घोषित किया जाना है।

CAT Exam 2025 Attendance Report

CAT 2025 में पंजीकृत 2.95 लाख आवेदकों में से लगभग 2.58 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा को देशभर के 170 शहरों के 339 केंद्रों पर आयोजित किया गया था। यह परीक्षा 30 नवंबर को तीन शिफ्टों में ऑनलाइन पूरी हुई—

शिफ्ट 1: सुबह 8:30–10:30 बजे

शिफ्ट 2: दोपहर 12:30–2:30 बजे

शिफ्ट 3: शाम 4:30–6:30 बजे

कैसे डाउनलोड करें CAT 2025 Answer Key?

  • आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं
  • अब“Download CAT Answer Key 2025” लिंक पर क्लिक करें
  • अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करें
  • आंसर-की और रिस्पॉन्स शीट स्क्रीन पर दिखाई देगी
  • इसे डाउनलोड कर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story