ICAI CA Result OUT: सीए फाइनल का रिजल्ट जारी, राजन काबरा बने टॉपर, फाउंडेशन में वृंदा अग्रवाल ने मारी बाजी

AP EAMCET Counselling 2025
X

 एपी ईएएमसीईटी काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू

ICAI CA May Result 2025: देशभर के लाखों छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हो गया है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने आज 6 जुलाई को फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं।

ICAI CA May Result 2025: देशभर के लाखों छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हो गया है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने आज 6 जुलाई को फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। जो परीक्षार्थी मई सत्र में शामिल हुए थे, वे अब ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर की मदद से परिणाम देख सकते हैं।

इन टॉपर्स ने इतिहास रचा
इस बार के रिजल्ट में कई टॉपर्स ने इतिहास रच दिया है। मुंबई के राजन काबरा ने CA फाइनल परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 1 (AIR 1) हासिल कर देशभर में टॉप किया है। वहीं मुंबई की दिशा आशीष गोखरू ने इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप रैंक हासिल की है। गाजियाबाद की वृंदा अग्रवाल ने CA फाउंडेशन परीक्षा में AIR 1 हासिल कर पूरे उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है।

अगर पास प्रतिशत की बात करें तो, CA फाइनल ग्रुप-I में कुल 97,034 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 14,232 ने सफलता हासिल की। यानी पास प्रतिशत 14.67% रहा। दूसरी ओर, ग्रुप-II में पास प्रतिशत थोड़ा बेहतर रहा, यहां 72,069 में से 15,502 छात्र पास हुए यानी 21.51%।

वहीं दोनों ग्रुप्स में एक साथ परीक्षा देने वाले कुल 38,029 छात्रों में से केवल 5,028 ही दोनों ग्रुप्स में पास हो सके। यानी केवल 13.22% उम्मीदवारों को दोनों ग्रुप्स में सफलता मिली।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story