BTEUP Result 2025: बीटीईयूपी ने जारी किया जून परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

MP DPC Bharti 202
BTEUP June Result 2025: उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद (BTEUP) ने जून 2025 में आयोजित सम सेमेस्टर, वार्षिक परीक्षा और विशेष बैक पेपर परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट result.bteexam.com पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। इस परीक्षा में कुल 2,41,856 उम्मीदवारों ने भाग लिया था।
बता दें, एक ही साथ कई पाठ्यक्रमों के रिजल्ट आए हैं। जैसे मेन एग्जाम 2025, टूल एंड मोल्ड मेकिंग डिप्लोमा, फार्मेसी, और स्पेशल बैक पेपर का परिणाम जारी किए गए हैं। परीक्षा का डिजिटल मूल्यांकन प्रदेश के 152 राजकीय और अनुदानित पॉलिटेक्निक कॉलेजों में हुआ है।
इंजीनियरिंग में आदेश और फार्मेसी में कुशाग्र रहें टॉपर
कुल पास प्रतिशत 62. 46 रहा, जबकि वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित छात्र-छात्राओं का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 52.63 रहा है। इंजीनियरिंग स्ट्रीम में राजकीय पॉलिटेक्निक जौनपुर के छात्र आदेश उपाध्याय ने 87.65% अंक प्राप्त कर मेरिट सूची में पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं, राजकीय पॉलिटेक्निक मऊ के छात्र आशुतोष श्रीवास्तव ने 86.91% अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। फार्मेसी स्ट्रीम में राधा रमण मिश्रा कॉलेज ऑफ फार्मेसी, प्रयागराज के छात्र कुशाग्र श्रीवास्तव ने 83.83% अंक प्राप्त कर टॉप किया।
परीक्षा में अनुचित साधन के प्रयोग में आरोपित कुल 220 छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम परीक्षा समिति द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार रोका गया है। वहीं परीक्षा में कुल 2533 उत्तर पुस्तिकाओं में मोबाइल नंबर अंकित करने वाले छात्र-छात्राओं के संबंधित विषय में शून्य अंक प्रदान करने का निर्णय परीक्षा समिति ने लिया।
रिजल्ट कैसे चेक करें?
- सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट result.bteexam.com पर जाएं।
- अब अपने कोर्स के अनुसार रिजल्ट लिंक पर जाकर क्लिक कर दें।
- इसके बाद अपना एनरोलमेंट नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
- अब "शो रिजल्ट" बटन पर जाकर क्लिक करें।
- उम्मीदवार को स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा, अंत में उसे डाउनलोड कर सकते हैं।
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS