BSEH Exam 2025-26: हरियाणा बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा के लिए कल से शुरू होंगे फॉर्म, जानें फीस और आवेदन प्रक्रिया

हरियाणा बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा के लिए कल से शुरू होंगे फॉर्म, जानें फीस और आवेदन प्रक्रिया
X
BSEH Exam 2025-26: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH), भिवानी ने कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया की घोषणा कर दी है।

BSEH Exam 2025-26: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH), भिवानी ने कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया की घोषणा कर दी है। जो छात्र आगामी वर्ष की परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे 6 नवंबर 2025 से आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि

बोर्ड के अनुसार, बिना विलंब शुल्क के आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर 2025 तय की गई है। इसके बाद विलंब शुल्क के साथ आवेदन स्वीकार किए जा सकते हैं।

आवेदन शुल्क कितना लगेगा

कक्षा 10वीं (सेकेंडरी):

परीक्षा शुल्क – ₹850

माइग्रेशन शुल्क – ₹50

प्रायोगिक परीक्षा शुल्क – ₹100

कुल शुल्क: ₹1000

कक्षा 12वीं (सीनियर सेकेंडरी):

परीक्षा शुल्क – ₹1000

माइग्रेशन शुल्क – ₹100

प्रायोगिक परीक्षा शुल्क – ₹100

कुल शुल्क: ₹1200

इसके अलावा, जो विद्यार्थी 11वीं से 12वीं कक्षा में अतिरिक्त विषय ले रहे हैं, उन्हें ₹200 अतिरिक्त शुल्क देना होगा।

डबल फीस रिफंड की प्रक्रिया

बोर्ड ने सभी स्कूलों और संस्थानों को यह निर्देश दिए हैं कि यदि किसी तकनीकी गलती से किसी विद्यार्थी से एक ही परीक्षा के लिए दो बार शुल्क जमा हो गया है, तो वह EXCESS FEE REFUND के लिए आवेदन कर सकता है। रिफंड के लिए प्रार्थना-पत्र आवेदन की अंतिम तिथि के 60 दिनों के भीतर भेजना आवश्यक है।

  1. सेकेंडरी (10वीं) के लिए ईमेल: assec@bseh.org.in
  2. सीनियर सेकेंडरी (12वीं) के लिए ईमेल: assrs@bseh.org.in

प्रार्थना-पत्र में विद्यार्थी का नाम, बैंक खाता नंबर, IFSC कोड और शाखा का नाम देना जरूरी है। निर्धारित समय के बाद भेजे गए आवेदन अस्वीकार कर दिए जाएंगे।

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

  • सबसे पहले bseh.org.in वेबसाइट पर जाएं।
  • स्कूल लॉगिन के माध्यम से लॉगिन करें।
  • दिशा-निर्देश ध्यान से पढ़ें।
  • प्रत्येक विद्यार्थी का आवेदन फॉर्म भरें।
  • फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • निर्धारित शुल्क ऑनलाइन जमा करें।
  • सभी जानकारी जांचकर आवेदन सबमिट करें।

बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि अंतिम तिथि के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए सभी स्कूल और विद्यार्थी समय पर प्रक्रिया पूरी करें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story