BSEB Sakshamta Pariksha 2025: कक्षा 9वीं-10वीं की परीक्षा रद्द, अब इस तारीख को होगा एग्जाम

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सक्षमता परीक्षा 9वीं-10वीं को रद्द कर दिया है।
पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा आयोजित सक्षमता परीक्षा 2025 के पहले दिन ही बड़ी तकनीकी गड़बड़ी सामने आई है। कक्षा 9वीं और 10वीं के सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा को बीच में ही रद्द करना पड़ा, क्योंकि प्रश्न पत्र तकनीकी कारणों से खुल ही नहीं सका।
यह परीक्षा बुधवार को दूसरी पाली में आयोजित की जानी थी, लेकिन समय रहते पेपर न खुलने के कारण छात्रों को निराशा हाथ लगी। अब बोर्ड ने यह परीक्षा 25 जुलाई 2025 (दोपहर पाली) में फिर से आयोजित करने का निर्णय लिया है।
नया एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के निर्देश
BSEB ने बताया है कि परीक्षा अब आदर्श परीक्षा केंद्र, क्षेत्रीय कार्यालय और बिहार बोर्ड में होगी। छात्र गुरुवार से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- https://secondary.biharboardonline.com से नया प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा पैटर्न में क्या था खास?
इस परीक्षा में कुल 150 अंक निर्धारित थे:
- 30 अंक – भाषा
- 40 अंक – जनरल स्टडीज़
- 80 अंक – सामाजिक विज्ञान
हालांकि भाषा और जनरल स्टडीज़ की परीक्षा सफलतापूर्वक ली गई, लेकिन मुख्य विषय सामाजिक विज्ञान की परीक्षा अधूरी रह गई, जिसे अब दोबारा लिया जाएगा।
आगे क्या?
सक्षमता परीक्षा का यह तीसरा चरण था। अब इसके चौथे और पांचवें चरण के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 जुलाई 2025 से भरे जाएंगे। खास बात यह है कि जो अभ्यर्थी इस तृतीय परीक्षा में अनुत्तीर्ण रहे हैं, उन्हें नए आवेदन की जरूरत नहीं है, उन्हें केवल परीक्षा शुल्क दोबारा जमा करना होगा
