BSEB D.P.Ed: बिहार डीपीएड 2025-27 सत्र के लिए नामांकन शुरू, ऑनलाइन शेड्यूल जारी

RSMSSB Vanpal Vacancy
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने डिप्लोमा इन फिजिकल एजुकेशन (D.P.Ed.) 2025-27 प्रशिक्षण सत्र के लिए ऑनलाइन नामांकन और शुल्क जमा करने का कार्यक्रम जारी कर दिया है। बोर्ड के निर्देशों के अनुसार यह पूरी प्रक्रिया केवल ऑनलाइन मोड में संपन्न की जाएगी और छात्रों को सीधे आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी।
बोर्ड की ओर से साफ किया गया है कि यह व्यवस्था सिर्फ उन्हीं छात्रों पर लागू होगी, जो बिहार बोर्ड से संबद्ध और मान्यता प्राप्त डीपीएड संस्थानों में विधिवत नामांकित हैं। नामांकन से लेकर शुल्क जमा करने तक की पूरी जिम्मेदारी संबंधित प्रशिक्षण संस्थानों (कॉलेजों) की होगी।
इन कॉलेजों को जारी की गई सूचना
इस संबंध में जिन संस्थानों को बोर्ड ने सूचना दी है, उनमें तिरहुत कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन, झपाहा, मुजफ्फरपुर और मिथिला हनुमान राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं फिजिकल शिक्षण महाविद्यालय, दरभंगा शामिल हैं। दोनों ही कॉलेज ईआरसी-एनसीटीई से मान्यता प्राप्त हैं और बिहार बोर्ड से संबद्ध होकर दो वर्षीय डीपीएड पाठ्यक्रम संचालित कर रहे हैं।
ऑनलाइन नामांकन की तिथि
डीपीएड 2025-27 सत्र के लिए ऑनलाइन नामांकन और शुल्क जमा करने की प्रक्रिया 5 जनवरी 2026 से 13 जनवरी 2026 तक चलेगी। कॉलेज अपने-अपने छात्रों का विवरण बिहार बोर्ड के आधिकारिक पोर्टल dledsecondary.biharboardonline.com के माध्यम से अपलोड करेंगे। छात्र स्वयं किसी भी तरह का ऑनलाइन आवेदन नहीं करेंगे।
प्राचार्यों और छात्रों के लिए जरूरी निर्देश
बिहार बोर्ड द्वारा संबंधित कॉलेजों के प्राचार्यों को अलग-अलग पत्र जारी किए जाएंगे, जिनमें ऑनलाइन प्रक्रिया से जुड़े सभी नियम और दिशा-निर्देश विस्तार से दिए जाएंगे। छात्रों को सलाह दी गई है कि वे समय रहते अपने कॉलेज से संपर्क कर यह सुनिश्चित कर लें कि उनका नामांकन वैध और बोर्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो रहा है।
परीक्षा में बैठने के लिए अनिवार्य शर्त
बोर्ड ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि केवल वही छात्र डीपीएड परीक्षा में शामिल हो सकेंगे, जिनका नामांकन 2025-27 प्रशिक्षण सत्र के तहत तय समय सीमा में पूरा किया जाएगा। नामांकन में किसी भी तरह की चूक आगे चलकर परीक्षा से वंचित होने का कारण बन सकती है।
यह पूरी प्रक्रिया परीक्षा नियंत्रक (विविध) द्वारा जारी विज्ञापन संख्या PR 01/2026 के अंतर्गत लागू की गई है। साथ ही, बोर्ड ने यह जानकारी अपने आधिकारिक प्लेटफॉर्म और प्रमाणिक सोशल मीडिया माध्यमों के जरिए भी साझा की है, ताकि सभी कॉलेजों और छात्रों तक समय पर सूचना पहुंच सके।
