BSEB DElEd CET 2026: आवेदन की तारीख बढ़ी, 24 जनवरी तक करें अप्लाई

BSEB DElEd CET 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख बढ़ गई है।
BSEB DElEd CET 2026 Registration: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (DElEd CET 2026) के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है। बोर्ड ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब इच्छुक उम्मीदवार 24 जनवरी 2026 तक आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
BSEB DElEd CET 2026: कहां और कैसे करें आवेदन?
डीएलएड सीईटी 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रखी गई है। उम्मीदवार बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bsebdeled.com पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन के साथ ही परीक्षा शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।
BSEB DElEd CET 2026: शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
डीएलएड प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना जरूरी है। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं, जबकि अनुसूचित जाति और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह सीमा 45 प्रतिशत तय की गई है। जो छात्र अभी 12वीं की परीक्षा दे रहे हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते प्रवेश के समय योग्यता पूरी हो।
BSEB DElEd CET 2026 Registration: आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक।
BSEB DElEd CET 2026: आयु सीमा की जानकारी
इस प्रवेश परीक्षा में आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष निर्धारित की गई है। बोर्ड की ओर से अधिकतम आयु सीमा को लेकर कोई प्रतिबंध नहीं रखा गया है।
BSEB DElEd CET 2026: आवेदन शुल्क कितना लगेगा?
डीएलएड सीईटी 2026 का आवेदन शुल्क वर्ग के अनुसार तय किया गया है। सामान्य, ईडब्ल्यूएस, बीसी और ईबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 960 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 760 रुपये रखा गया है। भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है।
BSEB DElEd CET 2026: परीक्षा कब होगी?
डीएलएड सीईटी 2026 का आयोजन 19 जनवरी से 18 फरवरी 2026 के बीच किया जाएगा। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में होगी और बिहार के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा कई शिफ्टों में संपन्न कराई जाएगी।
BSEB DElEd CET 2026: एडमिट कार्ड से जुड़ी अहम जानकारी
परीक्षा से पहले बोर्ड द्वारा एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट परीक्षा केंद्र पर ले जाना अनिवार्य होगा। बिना वैध एडमिट कार्ड के प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
