Bihar Vocational Training 2025: बिहार में अब 11वीं-12वीं के छात्रों को स्कूल में ही मिलेगी प्रोफेशनल स्किल्स की ट्रेनिंग, जानें पूरी योजना

Bihar Vocational Training 2025
Bihar Vocational Training 2025: बिहार सरकार ने स्कूली शिक्षा में बड़ा बदलाव करने का फैसला लिया है। अब राज्य के 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को स्कूल स्तर पर ही वोकेशनल ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद (BEP) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
शुरुआत में प्रदेश के 555 स्कूलों में यह योजना लागू होगी। हर स्कूल में दो-दो वोकेशनल ट्रेड्स शुरू किए जाएंगे और इसके लिए 1110 ट्रेनरों की नियुक्ति की जाएगी। यानी छात्रों को अब स्कूल में ही प्रोफेशनल स्किल्स सीखने का मौका मिलेगा, जिससे पढ़ाई पूरी करते ही नौकरी और रोजगार के अवसर भी बढ़ जाएंगे।
कौन-कौन से ट्रेड्स शुरू होंगे?
परिषद की योजना के तहत कुल 11 वोकेशनल ट्रेड्स शुरू किए जाएंगे। इनमें शामिल हैं:
- सौर प्रणाली (Solar System)
- परिधान, फैशन व होम फर्निशिंग (सिलाई, कढ़ाई, डिजाइनिंग)
- कृषि आधारित व्यवसाय (डेयरी, सिंचाई सेवाएं, बागवानी)
- पर्यटन व आतिथ्य (Tourism & Hospitality)
- इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर (मरम्मत व असेंबलिंग)
- दूरसंचार व IT-ITeS (IoT Technician, Web Developer)
- स्कूलों में बनेगी स्पेशल लैब
- हर ट्रेड के लिए विशेष लैब्स बनाई जाएंगी।
- कंप्यूटर व इंटरनेट आधारित कार्यों के लिए लैब में लगभग 12 तरह के उपकरण दिए जाएंगे।
- एयर कंडीशनर व घरेलू उपकरणों की मरम्मत से जुड़े ट्रेड्स के लिए लैब में 7 तरह के उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे।
इस योजना का उद्देश्य है कि छात्र केवल अकादमिक पढ़ाई तक सीमित न रहें, बल्कि उन्हें व्यावसायिक शिक्षा और रोजगारपरक कौशल भी मिल सके।
