Education Loan: स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना क्या है? कैसे मिलेगा ब्याज मुक्त लोन? जानें A टू Z जानकारी

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना: अब मिलेगा ब्याज मुक्त लोन
X

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना: अब मिलेगा ब्याज मुक्त लोन

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में अब छात्रों को मिलेगा ब्याज मुक्त शिक्षा ऋण। जानें आवेदन प्रक्रिया, पात्रता और जरूरी दस्तावेज।

Bihar Education Loan Scheme 2025: नीतीश सरकार ने उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना (BSCCY) को और आसान बना दिया है। छात्रों को अब इस योजना के तहत ब्याज मुक्त शिक्षा ऋण (Education Loan) मिलेगा। सरकार ने इसके लिए 300 करोड़ की तीसरी किस्त जारी की है। इस प्रकार योजना का बजट 900 करोड़ तक पहुंच गया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह जानकारी खुद ट्वीट करके दी है। बताया कि अब किसी भी आवेदक को लोन पर ब्याज नहीं देना होगा। योजना का उद्देश्य है कि कोई भी छात्र सिर्फ पैसों की कमी से पढ़ाई न छोड़े।

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की विशेषताएं (BSCCY Highlights)

  • लोन राशि: अधिकतम ₹4 लाख
  • ब्याज दर: अब सभी छात्रों के लिए 0% ब्याजलोन भुगतान अवधि: ₹2 लाख तक 84 किस्तों में (7 साल) और ₹2 लाख से अधिक 120 किस्तों में (10 साल) जमा कर सकते हैं। कोर्स खत्म होने के 1 साल बाद या नौकरी के 6 महीने बाद से किस्त देना होगा।
  • अतिरिक्त छूट: समय पर लोन भुगतान करने पर 0.25% की अतिरिक्त छूट मिलेगी।

कौन कर सकता है आवेदन?

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना जरूरी है। 12वीं पास या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले वह छात्र जो इंजीनियरिंग, मेडिकल, नर्सिंग, बीए, बीकॉम, बीएससी, पॉलिटेक्निक, प्रबंधन का कोर्स करना चाहते हैं। कुछ मामलों में अधिकतम उम्र सीमा आयु 25 वर्ष तय की गई है। लोन का उपयोग वह फीस, लैपटॉप, पढ़ाई से जुड़ी आवश्यकताओं में कर सकते हैं।

Bihar Student Credit Card Yojana: आवेदन कैसे करें?

  1. 7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in पर जाएं
  2. नया आवेदक पंजीकरण (New Applicant Registration) पर क्लिक करें
  3. नाम, ईमेल, मोबाइल, आधार नंबर दर्ज करें और ओटीपी से वेरिफाई करें
  4. ईमेल/मोबाइल पर भेजे गए यूजरनेम व पासवर्ड से लॉगिन करें।
  5. BSCCY विकल्प चुनें और आवेदन फॉर्म भरें।
  6. सबमिट के बाद SMS/Email पर DRCC अपॉइंटमेंट की जानकारी मिलेगी
  7. डॉक्यूमेंट्स के साथ DRCC जाकर वेरिफिकेशन करवाएं।
  8. स्वीकृति के बाद बैंक से लोन की औपचारिकता पूरी करें।

Bihar Student Credit Card Yojana: जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • आधार कार्ड, पैन कार्ड
  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
  • प्रवेश पत्र, फीस स्ट्रक्चर
  • फोटोग्राफ, आय प्रमाण पत्र
  • बैंक स्टेटमेंट (6 महीने)
  • निवास प्रमाण (Voter ID, DL, पासपोर्ट आदि)
  • टैक्स रसीद (यदि हो)
  • छात्रवृत्ति पत्र (यदि हो)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story