Bihar D.El.Ed Special Exam 2025: पुराने सत्र के छात्रों को मिला मौका, इस डेट तक कर सकेंगे आवेदन

Bihar D.El.Ed Special Exam 2025
Bihar D.El.Ed Special Exam 2025: बिहार बोर्ड ने D.El.Ed (दूरस्थ शिक्षा) के पुराने सत्रों के छात्रों के लिए एक और सुनहरा मौका है। जिन छात्रों ने सत्र 2013-15 (A, B, C, D), 2016-18 और 2017-18 के दौरान परीक्षा में भाग नहीं लिया था, फेल हो गए थे या निष्कासित किए गए थे। वे अब 2025 में होने वाली विशेष परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। यह परीक्षा छात्रों के लिए सेमेस्टर I से IV तक की बची परीक्षाएं पास करने का आखिरी मौका हो सकता है।
आवेदन और त्रुटि सुधार की तारीखें
- पोर्टल ओपन होगा: 7 अगस्त 2025 सुबह 11:00 बजे
- अंतिम समय: 8 अगस्त 2025 शाम 5:00 बजे
छात्र https://www.odlbseb.com पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं या डमी एडमिट कार्ड में हुई गलतियों को सुधार सकते हैं।
स्कूल प्राचार्यों की भूमिका
राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी संस्थान प्रमुखों को छात्रों के आवेदन और सुधार कार्य को समय पर पूरा कराना अनिवार्य है। यदि तय समय पर आवेदन या सुधार नहीं होता है, तो पूरी जिम्मेदारी छात्र और संस्था प्रमुख की मानी जाएगी।
यह है आपके लिए आखिरी अवसर!
“जो छात्र किसी कारण से पहले परीक्षा नहीं दे सके, उनके लिए यह स्पेशल एग्जाम एक दोबारा मौका है – इसे गंवाएं नहीं। यह आपके शैक्षणिक करियर को आगे बढ़ाने का आखिरी पड़ाव हो सकता है।” इस परीक्षा के जरिए छात्र अपने सभी बचे हुए सेमेस्टर क्लियर कर सकेंगे और D.El.Ed कोर्स की डिग्री पूरी कर पाएंगे।
