Bihar DElEd Answer Key 2025: बिहार बोर्ड ने जारी की फाइनल आंसर-की, इस डेट तक दर्ज करें आपत्ति

SSC CGL Answer Key 2025
X

SSC CGL Answer Key 2025

Bihar DElEd Answer Key 2025 जारी! बीएसईबी ने डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की अनंतिम उत्तर कुंजी जारी की है। उम्मीदवार 13 अक्टूबर 2025 तक objection दर्ज करा सकते हैं। पूरी जानकारी यहां पढ़ें।

Bihar DElEd Answer Key 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 की अनंतिम उत्तर कुंजी (Provisional Answer Key) जारी कर दी है। अब परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपने उत्तरों की जांच कर सकते हैं और यदि किसी प्रश्न के उत्तर में गलती लगती है, तो आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर लॉगिन करें और अपनी उत्तर कुंजी डाउनलोड करें। आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर 2025 है।

बीएसईबी ने स्पष्ट किया है कि उम्मीदवार 13 अक्टूबर 2025 तक ही अपनी आपत्तियां ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं। इसके बाद किसी भी प्रकार की आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। हर प्रश्न पर आपत्ति करने के लिए उम्मीदवारों को ₹50 शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। समिति ने बताया कि केवल ऑनलाइन मोड से दर्ज आपत्तियों पर ही विचार किया जाएगा।

ऐसे करें Bihar DElEd Answer Key पर आपत्ति दर्ज

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं।
  • अब “D.El.Ed Answer Key 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  • अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • उत्तर कुंजी डाउनलोड करें और अपने उत्तरों की तुलना करें।
  • गलत लगने वाले प्रश्न पर ऑब्जेक्शन दर्ज करें और ₹50 का ऑनलाइन भुगतान करें।
  • सबमिट करने के बाद प्रिंटआउट लेना न भूलें।

अंतिम उत्तर कुंजी और परिणाम जल्द

बीएसईबी उम्मीदवारों की आपत्तियों की समीक्षा के बाद अंतिम उत्तर कुंजी (Final Answer Key) जारी करेगा। इसके बाद Bihar DElEd Entrance Result 2025 घोषित किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story