बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2027: रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी, जानें अपडेट

BSEB Class 10 Exam 2027
Bihar Board Class 10 Exam 2027 Registration Date Extended: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 2027 की मैट्रिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। अब छात्र 15 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं, रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 12 सितंबर 2025 तय की गई है।
कहां करना होगा रजिस्ट्रेशन?
परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक छात्रों को ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.org पर जाकर आवेदन करना होगा। ऑनलाइन जानकारी भरने के बाद एक pre-filled declaration form तैयार होगा, जिस पर छात्र, अभिभावक और स्कूल प्रिंसिपल के हस्ताक्षर जरूरी हैं। हस्ताक्षरित फॉर्म को पोर्टल पर अपलोड करने के बाद ही आवेदन वैध माना जाएगा।
#BSEB#BiharBoard pic.twitter.com/Tup6aWL2wk
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) September 1, 2025
कैसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन?
छात्र नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं –
- ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.org पर जाएं।
- होमपेज पर Bihar Board Exam 2027 Secondary ऑप्शन चुनें।
- मांगी गई सभी जानकारी भरें और फॉर्म सबमिट करें।
- 12 सितंबर 2025 तक रजिस्ट्रेशन फीस जमा करें।
- सबमिट करने के बाद कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें।
- भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें।
छात्रों को सलाह
बोर्ड ने छात्रों से अपील की है कि वे आखिरी तारीख का इंतजार न करें और समय से पहले ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर लें, ताकि किसी भी तकनीकी दिक्कत का सामना न करना पड़े।
