Bihar Board 10th Admit Card 2026: बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा का एडमिड कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने कक्षा 10वीं (मैट्रिक) वार्षिक परीक्षा 2026 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। बोर्ड की ओर से जारी सूचना के अनुसार, 6 जनवरी 2026 से स्कूल स्तर पर एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकते हैं।
ध्यान देने वाली बात यह है कि छात्र खुद एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते। इसे केवल स्कूल के प्रधानाचार्य या विद्यालय प्रमुख ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट exam.biharboardonline.com से User ID और Password के माध्यम से डाउनलोड करेंगे।
स्कूल से ही मिलेगा छात्रों को एडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद विद्यालय प्रमुख द्वारा उसकी जांच, हस्ताक्षर और मुहर लगाई जाएगी। इसके बाद ही छात्रों को उनका हॉल टिकट दिया जाएगा। बिना हस्ताक्षर और मुहर वाले एडमिट कार्ड को परीक्षा केंद्र पर मान्य नहीं किया जाएगा।
Bihar Board 10th Exam 2026: जरूरी तारीखें
प्रायोगिक / आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा: 20 जनवरी से 22 जनवरी 2026, थ्योरी (लिखित) परीक्षा: 17 फरवरी से 25 फरवरी 2026 है।
स्कूल कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट exam.biharboardonline.com पर जाएं
- अब Login विकल्प पर क्लिक करें
- इसके बाद User ID और Password दर्ज करें
- कक्षा 10वीं के एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेंगे
- डाउनलोड कर प्रिंट निकालें
एक बार जारी होने के बाद सुधार नहीं
एडमिट कार्ड जारी होने के बाद किसी भी तरह का सुधार मान्य नहीं होगा। परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड का कड़ाई से सत्यापन किया जाएगा और विवरण में गड़बड़ी पाए जाने पर छात्र को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी।
