BHU UG Admission 2025: राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, जानें आगे की पूरी प्रक्रिया

BHU
X

BHU

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे BHU की आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in को नियमित रूप से विज़िट करते रहें और प्रवेश प्रक्रिया के हर निर्देश का सख्ती से पालन करें।

BHU UG Admission 2025: काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने UG प्रवेश 2025 के लिए CAP-UG 2025 (Combined Allotment Program – Undergraduate) के तहत राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज, 8 अगस्त 2025 को जारी करने जा रहा है। जिन अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लिया है, वे bhu.ac.in पर जाकर लॉगिन करके अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।

अब आगे क्या करें?

  1. जिन छात्रों को राउंड 1 में सीट मिली है, उन्हें संबंधित कॉलेज या फैकल्टी में 25 अगस्त 2025 को रिपोर्ट करना होगा।
  2. क्लासेस की शुरुआत 28 अगस्त 2025 से होगी।
  3. ध्यान दें कि अगर कोई छात्र समय पर रिपोर्ट नहीं करता है, तो उसकी सीट रद्द मानी जाएगी।

बाकी राउंड्स की तारीखें भी नोट करें

  1. राउंड 2 रिजल्ट: 11 अगस्त 2025
  2. राउंड 3 रिजल्ट: 14 अगस्त 2025
  3. राउंड 4 रिजल्ट: 18 अगस्त 2025

हर राउंड में उपलब्ध सीटों और मेरिट के आधार पर नई अलॉटमेंट लिस्ट जारी की जाएगी।

डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन

  1. कॉलेज में रिपोर्टिंग व डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन: 25 अगस्त 2025
  2. शैक्षणिक सत्र की शुरुआत: 28 अगस्त 2025

जरूरी निर्देश

उम्मीदवार यह सुनिश्चित करें कि BHU एप्लिकेशन में भरी गई डिटेल्स, NTA एप्लिकेशन में दी गई जानकारियों से मेल खाती हों — जैसे कि जन्मतिथि, लिंग, कैटेगरी, और कोर्स की जानकारी। यदि दोनों एप्लिकेशनों में कोई भी गड़बड़ी पाई जाती है, तो उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है।

BHU वेबसाइट पर नज़र बनाए रखें

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे BHU की आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in को नियमित रूप से विज़िट करते रहें और प्रवेश प्रक्रिया के हर निर्देश का सख्ती से पालन करें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story