BBOSE admit card 2025: बीबीओएसई ने 10वीं-12वीं परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड किया जारी, ऐसे करें डाउनलोड

bbose class 10 12 admit card 2025 download link
X

bbose class 10 &12 admit card 2025 OUT

BBOSE ने 10वीं और 12वीं कक्षा के ओपन स्कूल परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। छात्र अपने स्टडी सेंटर कोऑर्डिनेटर से हस्ताक्षर और मोहर लगे हॉल टिकट प्राप्त करें। यहां जानें डाउनलोड प्रक्रिया और जरूरी निर्देश।

BBOSE admit card 2025OUT: बिहार बोर्ड ऑफ ओपन स्कूलिंग एंड एग्जामिनेशन (BBOSE) ने कक्षा 10 और 12 की ओपन स्कूल परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड 14 अगस्त 2025 को जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपने स्टडी सेंटर कोऑर्डिनेटर के जरिए हॉल टिकट प्राप्त कर सकते हैं।

आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, “छात्रों को हस्ताक्षर और मोहर लगे एडमिट कार्ड ही मान्य होंगे। बिना हस्ताक्षर और मोहर वाले एडमिट कार्ड को परीक्षा केंद्र में स्वीकार नहीं किया जाएगा।”

BBOSE Admit Card 2025 ऐसे डाउनलोड करें

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bboseonline.com पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज पर Admission लिंक पर क्लिक करें, फिर Admit Card 2025 विकल्प चुनें।
  • फिर, लॉगिन डिटेल दर्ज करें और सबमिट करें।
  • अब, एडमिट कार्ड स्क्रीन पर शो हो जाएगा।
  • इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें।

आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने के लिए क्लिक करें।

सहायता के लिए संपर्क

  • कक्षा 10: 8146568498
  • कक्षा 12: 0612-2230039
  • ईमेल: bseb@antiersolutions.com, bsebinterhelpdesk@gmail.com

BBOSE प्रैक्टिकल एग्जाम 2025

निर्धारित समय सारणी के अनुसार, कक्षा 10 और 12 की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 21 से 23 अगस्त 2025 के बीच आयोजित होंगी। विशेष आवश्यकता वाले छात्रों को प्रति घंटे 20 मिनट अतिरिक्त समय दिया जाएगा, बशर्ते कि वे परीक्षा से एक सप्ताह पहले जिला शिक्षा पदाधिकारी से लेखक की अनुमति प्राप्त करें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story