BBOSE 12th Admit Card 2025: बीबीओएसई ने जारी किया 12वीं का एडमिट कार्ड, नौ दिसंबर से शुरू होगी परीक्षा

CBSE Admit Card 2025
X

BBOSE 12th Admit Card 2025

बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षा एवं परीक्षा बोर्ड (BBOSE) ने जून–दिसंबर 2025 सत्र की इंटर (कक्षा 12) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।

BBOSE 12th Admit Card 2025: बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षा एवं परीक्षा बोर्ड (BBOSE) ने जून–दिसंबर 2025 सत्र की इंटर (कक्षा 12) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इस बार बीबीओएसई की 12वीं ओपन परीक्षा 9 दिसंबर से 24 दिसंबर 2025 तक सभी संभागीय मुख्यालय जिलों में आयोजित की जाएगी।

बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि छात्र स्वयं एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते। इसके लिए उन्हें अपने संबंधित अध्ययन केंद्र (Study Centre) से संपर्क करना होगा। अध्ययन केंद्र के समन्वयक अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे और उस पर हस्ताक्षर व मुहर लगाकर छात्रों को वितरित करेंगे। बिना हस्ताक्षर और मुहर वाला एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र में मान्य नहीं होगा।

दो पालियों में होंगी परीक्षाएं

बीबीओएसई कक्षा 12वीं की थ्योरी परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी

पहली पाली: सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक

दूसरी पाली: दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक

वहीं, प्रायोगिक परीक्षाएं 5 दिसंबर से 8 दिसंबर 2025 तक जिला-निर्धारित केंद्रों पर होंगी। बिना वैध एडमिट कार्ड के किसी भी छात्र को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

दिव्यांग छात्रों के लिए खास व्यवस्था

जिन छात्रों को लिखने के लिए लेखक (Scribe) की आवश्यकता है, उन्हें परीक्षा शुरू होने से कम से कम एक सप्ताह पहले जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) के कार्यालय में आवेदन देना होगा। लेखकों की मदद लेने वाले परीक्षार्थियों को प्रति घंटे 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story