AP SSC Exam 2026: आंध्र प्रदेश बोर्ड ने जारी की डेटशीट, ऐसे करें चेक

आंध्र प्रदेश बोर्ड ने जारी की डेटशीट, ऐसे करें चेक
X
AP SSC Time Table 2026: आंध्र प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSEAP) ने आखिरकार कक्षा 10वीं की परीक्षा तिथियां जारी कर दी हैं।

AP SSC Time Table 2026: आंध्र प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSEAP) ने आखिरकार कक्षा 10वीं की परीक्षा तिथियां जारी कर दी हैं। जिन छात्रों को लंबे समय से डेटशीट का इंतजार था, उनका इंतजार अब खत्म हो गया है। नई जारी समय-सारणी के अनुसार, एपी एसएससी बोर्ड परीक्षा 16 मार्च से शुरू होकर 1 अप्रैल 2026 तक चलेगी। सभी परीक्षाएं सुबह 9:30 बजे शुरू होंगी।

छात्र अपनी आधिकारिक डेटशीट bse.ap.gov.in पर देख और डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड ने बताया है कि एसएससी और ओपन सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (OSSC) दोनों के लिए सभी विषय समान रहेंगे। परीक्षा की शुरुआत प्रथम भाषा के प्रश्नपत्र से होगी, जबकि 18 मार्च को द्वितीय भाषा का पेपर आयोजित किया जाएगा।

अधिकतर विषयों की परीक्षा 3 घंटे 15 मिनट की होगी, लेकिन कुछ पेपर जैसे भौतिक विज्ञान, जैविक विज्ञान, प्रथम भाषा पेपर-2 और एसएससी व्यावसायिक पाठ्यक्रम की अवधि 1 घंटे 45 मिनट से 2 घंटे के बीच रहेगी। सभी पेपरों के सुबह वाले सत्र का समय 9:30 बजे से 12:45 बजे तक निर्धारित किया गया है।

जो भी छात्र 2026 की 10वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह डेटशीट बेहद महत्वपूर्ण है। परीक्षा तिथियां जारी होने के बाद अब छात्रों को अपने रिवीजन प्लान को मजबूत करने का सही समय मिल गया है। जल्द ही बोर्ड की तरफ से निर्देश और एडमिट कार्ड विवरण भी जारी किए जाएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story