AP Inter Supply Results 2025: इंटरमीडिएट सप्लीमेंट्री परीक्षा के नतीजे कुछ ही देर में होंगे घोषित, ऐसे कर सकेंगे चेक

Karnataka SSLC Timetable 2026
X

Karnataka SSLC Timetable 2026

AP Inter Supply Results 2025 : आंध्र प्रदेश बोर्ड इंटरमीडिएट सप्लीमेंट्री परीक्षा 2025 के नतीजे आज यानी 7 जून को घोषित किए जाएंगे।

AP Inter Supply Results 2025 : आंध्र प्रदेश बोर्ड इंटरमीडिएट सप्लीमेंट्री परीक्षा 2025 के नतीजे आज यानी 7 जून को घोषित किए जाएंगे। जिन छात्रों ने इंटर 1st ईयर और 2nd ईयर की सप्लीमेंट्री परीक्षा दी थी, उनके लिए यह दिन बेहद अहम है। BIEAP (आंध्र प्रदेश इंटरमीडिएट शिक्षा बोर्ड) ने इस बात की पुष्टि की है कि नतीजे आज bie.ap.gov.in पर जारी होंगे।

इस दिन हुई थी परीक्षा
छात्र अपना मार्क्स मेमो देखने के लिए केवल हॉल टिकट नंबर और जन्मतिथि का इस्तेमाल करेंगे। खास बात ये है कि इस बार भी जनरल और वोकेशनल दोनों स्ट्रीम के रिजल्ट एक ही दिन जारी किए जाएंगे, जैसा कि पिछले वर्षों में होता आया है। इस साल परीक्षा 12 से 20 मई तक आयोजित की गई थी, वहीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं 28 मई से 1 जून तक जिला मुख्यालयों में हुई थीं।

पासिंग पर्सेंटेज पर नज़र डालें तो:

  • जनरल स्टूडेंट्स में 1st ईयर में 47% और 2nd ईयर में 69% छात्र पास हुए।
  • वोकेशनल कैटेगरी में 1st ईयर का पास प्रतिशत 62% और 2nd ईयर का 77% रहा।

सरकारी जूनियर कॉलेजों में इस साल 2nd ईयर का रिजल्ट पिछले 10 सालों में सबसे बेहतर (69%) रहा है, जो कि छात्रों और शिक्षकों की मेहनत का नतीजा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story